scorecardresearch
Friday, 20 December, 2024
होमदेशदिल्ली के राजेंद्र नगर में 3 छात्रों की मौत मामले में पुलिस ने मामला किया दर्ज, दो गिरफ्तार, जांच जारी

दिल्ली के राजेंद्र नगर में 3 छात्रों की मौत मामले में पुलिस ने मामला किया दर्ज, दो गिरफ्तार, जांच जारी

पुलिस ने कहा कि एनडीआरएफ ने अब तक तीन शव बरामद किए हैं. इन्हें आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए भेजा गया है. पानी को लगातार बाहर निकाला जा रहा है.

Text Size:

नई दिल्ली: दिल्ली के राजेंद्र नगर इलाके में एक बेसमेंट में पानी भरने की वजह से तीन छात्रों की जान जाने के मामले में दिल्ली पुलिस ने मामला दर्ज किया है. पुलिस ने कहा है कि वह नई दिल्ली के राजेंद्र नगर में एक कोचिंग संस्थान के बेसमेंट में पानी भर जाने से हुई तीन छात्रों की दुखद मौत की सच्चाई का पता लगाने के लिए दृढ़ संकल्पित है.

पुलिस उपायुक्त सेंट्रल, एम हर्षवर्धन ने कहा, “हमने एक आपराधिक मामला दर्ज किया है. हमारी फोरेंसिक टीमें यहां हैं. फोरेंसिक साक्ष्य एकत्र करने की प्रक्रिया चल रही है. हम उचित जांच के लिए प्रतिबद्ध हैं. मामले में अब तक दो लोगों को हिरासत में लिया गया है.”

उन्होंने आगे बताया कि तलाशी अभियान का एक अंतिम दौर लंबित है और यह अभियान अपनी अंतिम प्रक्रिया की ओर बढ़ रहा है.

डीसीपी हर्षवर्धन ने कहा, “एनडीआरएफ ने अब तक तीन शव बरामद किए हैं. इन्हें आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए भेजा गया है. पानी को लगातार बाहर निकाला जा रहा है. फंसे हुए कुछ छात्रों को बचा लिया गया है और उनमें से तीन को अस्पताल भेजा गया है. तीन शवों के अलावा, 13 से 14 अन्य को बचा लिया गया है और वे ठीक हैं.”

शवों की बरामदगी के बाद छात्रों के एक समूह ने घटनास्थल पर एमसीडी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन भी किया. डीसीपी सेंट्रल एम हर्षवर्धन ने सभी छात्रों से विरोध प्रदर्शन न करने का आग्रह किया क्योंकि इससे रेस्क्यू ऑपरेशन में बाधा आएगी.

इस मामले में राजनीति आरोप-प्रत्यारोप भी शुरू हो गए हैं. आप सरकार की आलोचना करते हुए दिल्ली भाजपा प्रमुख वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि दिल्ली नगर निगम में भ्रष्टाचार की जांच होनी चाहिए.

उन्होंने कहा, “अरविंद केजरीवाल, आतिशी और उनकी सरकार के भ्रष्टाचार की जांच होनी चाहिए. दिल्ली नगर निगम के भ्रष्टाचार की जांच होनी चाहिए. इस बात की जांच होनी चाहिए कि नाले की सफाई क्यों नहीं की गई. क्या वे इसकी जांच का आदेश देंगे?”


यह भी पढ़ेंः पुणे में भारी बारिश से कई निचले इलाके जलमग्न, फंसे लोगों को बाहर निकाला गया, 4 की मौत


 

share & View comments