scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमदेशमुठभेड़ के बाद छत्तीसगढ़ के नक्सल कैंप से हथियार, गोला-बारूद बरामद

मुठभेड़ के बाद छत्तीसगढ़ के नक्सल कैंप से हथियार, गोला-बारूद बरामद

आज सुबह 4 बजे हुई मुठभेड़ में आईटीबीपी की 27 बटालियन ने एक नक्सल शिविर को नष्ट कर दिया.

Text Size:

राजनंदगांवः नक्सलियों के साथ मुठभेड़ के बाद शुक्रवार को सुरक्षा बलों द्वारा हथियार और गोला बारूद बरामद किया गया है. आज सुबह 4 बजे हुई मुठभेड़ में आईटीबीपी की 27 बटालियन ने एक नक्सल शिविर को नष्ट कर दिया. पुलिस ने कहा कि उन्होंने नक्सलियों के एक शिविर से 303 राइफल, दो 12 बोर की पिस्तौल, एक भार्मर बंदूक, एक हवाई बंदूक और एक तंबू बरामद किया है. मुठभेड़ यहां महाराष्ट्र सीमा के पास कोहलाटोला की पहाड़ियों के पास हुई.

सूत्रों ने बताया कि बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों को देखकर नक्सलियों का एक दल मौके से भाग गया.
एक खोजी अभियान जिला पुलिस ने चलाया. नक्सलियों के साथ मुठभेड़ शुरू होने पर जिला पुलिस, विशेष कार्य बल और आईटीबीपी के जवानों द्वारा तलाशी अभियान चलाया गया था. तलाशी अभियान अब भी जारी है.

बता दें कि गुरुवार को मणिपुर-नुआपाड़ा मंडल समिति के एक नक्सली, जिसके पर आठ लाख का इनाम था, को कांकेर में विशेष जांच शाखा (एसआईबी) की टीम ने गिरफ्तार किया था.

नक्सल विरोधी अभियानों के महानिदेशक पी सुंदर राज ने कहा, ‘मैनपुर-नुआपाड़ा मंडल समिति के एक नक्सल, मुइव, जिसे गगन्ना भी कहा जाता है, को एसआईबी टीम ने गिरफ्तार किया.’ उन्होंने आगे कहा, ‘वह धामतारी, गरियाबंद, महासमुंद, कांकेर और कोंडागांव, मैनपुर-नुआपाड़ा डिवीजन में सक्रिय रहा है. उस पर सरकार ने 8 लाख का ईनाम घोषित कर रखा था.

डीआईजी ने यह भी बताया कि, इसके अलावा 18 जून को छत्तीसगढ़ के कट्टी गांव में मुठभेड़ के बाद गगन्ना की पत्नी का शव भी बरामद किया गया था.

एसआईबी, स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) और जिला पुलिस बल क्षेत्र में लगातार कार्रवाई कर रहे हैं और अपने प्रयासों में सफल रहे हैं.

 

share & View comments