उदयपुर, आठ दिसंबर (भाषा) उदयपुर पुलिस फिल्म निर्माता विक्रम भट्ट और उनकी पत्नी श्वेतांबरी को तीस करोड़ रुपए की कथित धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार कर सोमवार देर रात उदयपुर पहुंची।
पुलिस ने बताया कि दंपत्ति को चित्रकूट नगर के पुराने महिला थाने में रखा गया है और मंगलवार को अदालत में पेश किया जाएगा।
पुलिस उपाधीक्षक छगन राजपुरोहित ने कहा कि पुलिस की एक टीम पिछले चार दिन से मुंबई में तैनात थी और भट्ट की गतिविधियों पर नजर रख रही थी।
इससे पहले 18 नवंबर को पुलिस ने भट्ट के सह-निर्माता महबूब अंसारी और वेंडर संदीप विश्वनाथ त्रिभुवन को मुंबई से गिरफ्तार किया था, दोनों अभी जेल में हैं।
भाषा स. पृथ्वी शोभना
शोभना
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
