मुंबई, तीन अप्रैल (भाषा) महाराष्ट्र के सातारा जिले की पुलिस ने एक करोड़ रुपये की कथित जबरन वसूली के प्रयास में एक महिला की गिरफ्तारी के सिलसिले में बृहस्पतिवार को पूर्व आईएएस अधिकारी प्रभाकर देशमुख के पुणे स्थित आवास का दौरा किया।
इस संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि दहीवाड़ी थाने की एक टीम देशमुख के कोरेगांव पार्क स्थित घर गई और वहां तीन घंटे रही, लेकिन वह वहां नहीं मिले।
सातारा पुलिस ने हाल में एक महिला को गिरफ्तार किया था, जिसने कैबिनेट मंत्री जयकुमार गोरे के खिलाफ आरोप लगाए थे।
पुलिस के अनुसार, देशमुख कथित तौर पर गिरफ्तार महिला के संपर्क में थे।
अधिकारी ने बताया कि चूंकि पुलिसकर्मी देशमुख से नहीं मिल सके, इसलिए उन्होंने पूर्व नौकरशाह के बारे में उनके घरेलू सहायकों, एक इलेक्ट्रीशियन और उस इमारत के गार्ड से पूछताछ की, जहां पूर्व आईएएस अधिकारी रहते हैं।
उन्होंने कहा कि दहीवाड़ी पुलिस ने देशमुख से पूछताछ करने का फैसला किया है क्योंकि वह जानना चाहती है कि उन्होंने महिला से संपर्क क्यों किया।
अधिकारी ने बताया कि उनकी तलाश जारी है।
उन्होंने कहा कि उनका बयान दर्ज करने के बाद आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।
इससे पहले, मंत्री एवं भाजपा नेता गोरे ने दावा किया था कि उन पर उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली महिला ने मामले को निपटाने के लिए उनसे पैसे ऐंठने की कोशिश की थी।
पुलिस के अनुसार, महिला ने गोरे से सबकुछ खत्म करने के लिए तीन करोड़ रुपये की मांग की थी और उसे उस समय पकड़ लिया गया जब वह कुल राशि में से एक करोड़ रुपये ले रही थी।
भाषा
शुभम नेत्रपाल
नेत्रपाल
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.