scorecardresearch
Tuesday, 12 August, 2025
होमदेशआगरा में हुक्का बार पर पुलिस का छापा: दो गिरफ्तार

आगरा में हुक्का बार पर पुलिस का छापा: दो गिरफ्तार

Text Size:

आगरा (उप्र), 27 दिसंबर (भाषा) आगरा के हरीपर्वत थानाक्षेत्र में पुलिस ने अवैध रूप से चल रहे एक हुक्का बार पर छापा मारा और दो लोगों को गिरफ्तार किया।

डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि पुलिस को चर्च रोड पर ‘माय बार हेड क्वार्टर क्लब’ में अवैध रूप से हुक्का बार संचालित करने की सूचना मिली थी जिसके बाद वहां छापा मारा गया।

राय ने बताया कि बार से 27 हजार रुपये नकद, 14 हुक्के और तीन चिलम बरामद की गयी हैं तथा इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया।

उन्होंने बताया कि इस तरह के अवैध हुक्का बार शहर में जो भी लोग संचालित कर रहे हैं,उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उनका कहना था कि उनको नवयुवकों के भविष्य से खेलने नहीं दिया जाएगा।

भाषा सं राजकुमार

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments