scorecardresearch
Saturday, 18 October, 2025
होमदेशत्योहारों पर भीड़ वाले इलाकों, बाजारों और धार्मिक स्थलों में बढ़ाई जाए पुलिस पेट्रोलिंग: सीएम योगी

त्योहारों पर भीड़ वाले इलाकों, बाजारों और धार्मिक स्थलों में बढ़ाई जाए पुलिस पेट्रोलिंग: सीएम योगी

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि “विरोधी तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए” और “संदिग्ध व्यक्तियों पर विशेष नजर” रखी जाए.

Text Size:

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने त्योहारों और जश्न के दौरान कड़े निर्देश जारी किए हैं. उनके कार्यालय की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, सीएम ने कहा कि त्योहारों के दौरान “सबसे छोटी भी लापरवाही भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी” और सभी अधिकारियों को “मैदान में सक्रिय” रहना चाहिए.

सीएमओ के मुताबिक, भीड़ वाले इलाकों, बाजारों और धार्मिक स्थलों में पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं. इसके साथ ही, ड्रोन और सीसीटीवी के माध्यम से 24 घंटे निगरानी रखने, और किसी भी आपात स्थिति के लिए फायर टेंडर को अलर्ट पर रखने के आदेश भी दिए गए.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि “विरोधी तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए” और “संदिग्ध व्यक्तियों पर विशेष नजर” रखी जाए. उन्होंने पुलिस, प्रशासन और नगर निगम के बीच लगातार समन्वय बनाए रखने पर भी जोर दिया. साथ ही, “सुरक्षित ट्रैफिक, निर्बाध बिजली आपूर्ति और सही साफ-सफाई” सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.

सीएम ने यह भी कहा कि “अपराधियों और माफिया तत्वों के खिलाफ लगातार अभियान जारी रहना चाहिए और कहीं भी लटकते बिजली के तार नहीं होने चाहिए.” उन्होंने यह सुनिश्चित किया कि “त्योहार शांतिपूर्ण और सुरक्षित रूप से मनाए जाएं, जो सभी अधिकारियों की सर्वोच्च जिम्मेदारी है.”

इसी बीच, सीएम योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को धनतेरस पर प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं और उनके सुख, समृद्धि और स्वास्थ्य की कामना की.

सीएम योगी ने कहा कि यह त्योहार भारत की सनातन हिंदू परंपरा में धर्म और अर्थ दोनों का प्रतिनिधित्व करता है. उन्होंने कहा कि यह भगवान धन्वंतरि की जयंती का भी अवसर है और उत्तर प्रदेश की आर्थिक प्रगति की आशा व्यक्त की.

UP CMO ने एक्स पर लिखा, “UPCM @myogiadityanath ने प्रदेशवासियों को धनतेरस की हार्दिक बधाई दी और उनकी खुशहाली और समृद्धि की कामना की. मुख्यमंत्री ने कहा कि धनतेरस, भारत के सनातन हिंदू धर्म के पुरुषार्थ चतुर्थाय में केवल धर्म ही नहीं, बल्कि अर्थ का भी प्रतीक है. धनतेरस भगवान धन्वंतरि, स्वास्थ्य के देवता, की जयंती का अवसर भी है.”

 

share & View comments