श्रीनगर, एक फरवरी (भाषा) जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले में आतंकवादियों के हमले में एक पुलिस अधिकारी घायल हो गया। पुलिस ने बताया कि हमला तब हुआ जब अधिकारी मस्जिद से घर लौट रहा था।
पुलिस ने बताया कि घायल अधिकारी को अस्पताल में भर्ती किया गया है और हमलावरों की तलाश जारी है। कश्मीर जोन की पुलिस ने ट्वीट किया, “सहायक पुलिस निरीक्षक शबीर अहमद पर आतंकवादियों ने गोली चलाई जब वह शोपियां स्थित अमीशीजीपोरा में मस्जिद से लौट रहे थे।”
पुलिस ने कहा कि अहमद का श्रीनगर के अस्पताल में इलाज चल रहा है। उन्होंने कहा कि जिस इलाके में घटना हुई, सुरक्षाबलों ने उसकी घेराबंदी कर दी है ताकि हमलावरों को पकड़ा जा सके। पुलिस ने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है।
भाषा यश पवनेश
पवनेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.