नोएडा (उप्र), 16 फरवरी (भाषा) नोएडा के फेस-2 फूल मंडी में स्थित मतगणना केंद्र पर रखी गई ईवीएम की सुरक्षा को लेकर पुलिस लगातार सतर्कता बरत रही है। मध्य जोन के पुलिस उपायुक्त ने ईवीएम की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर ‘स्ट्रॉन्ग रूम’ का निरीक्षण किया ।
पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि मंगलवार देर रात को पुलिस उपायुक्त हरीश चंदर ने फेस-2 थाना क्षेत्र के अंतर्गत ईवीएम की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर नवीन फूल मंडी में बने स्ट्रॉन्ग रूम का निरीक्षण किया। उन्होंने नवीन फूल मंडी के सभी प्रवेश द्वारों पर जाकर सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया तथा वहां ड्यूटी पर मौजूद सुरक्षा कर्मियों को किसी भी संदिग्ध वाहन/व्यक्ति को अंदर प्रवेश ना करने का निर्देश दिया।
उन्होंने सीआरपीएफ के जवानों से भी बातचीत की और सीसीटीवी कैमरों का भी निरीक्षण किया। स्ट्रॉन्ग रूम परिसर की 24 घंटे लाइव रिकॉर्डिंग हो रही है।
भाषा सं.
गोला मनीषा
मनीषा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.