नयी दिल्ली, तीन अप्रैल (भाषा) पश्चिमी दिल्ली के तिलक नगर इलाके से कथित तौर पर अगवा किए गए 35 वर्षीय कारोबारी का शव उत्तर प्रदेश के शामली में मिलने के बाद पुलिस व्यवसायी के तीन पूर्व नियोक्ताओं की तलाश में जुटी है।
पुलिस के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को बताया कि सागर चौहान की हत्या उसके पूर्व नियोक्ताओं ने उस समय कर दी जब वह जनवरी में अपना खुद का उद्यम शुरू करने के लिए उन्हें छोड़कर चले गए थे।
उन्होंने बताया कि चौहान अपने भाई के साथ अमित, अंकित और साहिल के साथ पट्टे पर होटल चलाते थे। ये सभी हरियाणा के एक ही गांव के रहने वाले थे।
सागर का शव बुधवार को शामली में मिला था जिस पर चोटों के निशान थे।
मीडिया से बात करते हुए सागर के भाई जगबीर चौहान ने आरोप लगाया कि विवाद के बाद सागर के पूर्व नियोक्ताओं ने उसे और उसके भाई को नौकरी छोड़ने को कहा और बाद में धमकी दी कि अगर वे प्रतिस्पर्धी के रूप में काम करेंगे तो उन्हें जान से मार दिया जाएगा।
उन्होंने कहा, ‘‘हमने जनवरी में स्वतंत्र रूप से काम करना शुरू किया और हमारे पास तीन होटल थे।’’
जगबीर ने कहा, ‘‘फिर वे हमारी तरक्की से ईर्ष्या करने लगे। 26 मार्च को उन्होंने मेरे भाई को फोन किया और तब से वह लापता थे। हमने पुलिस से 27 मार्च को प्राथमिकी दर्ज करने को कहा लेकिन उन्होंने 30 मार्च प्राथमिकी दर्ज की। ऐसा लगता है कि आरोपियों ने मामले को दबाने के लिए पुलिस को रिश्वत दी है।’’
सागर का अपहरण 26 मार्च को हुआ था और मामले में 30 मार्च को परिजनों द्वारा पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई थी।
सूत्रों ने बताया कि सागर के शव पर चोट के कई निशान थे।
शामली के कांडला थाने में 27 मार्च को एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने के बाद हत्या का मामला दर्ज किया गया था, जिसकी बाद में पहचान सागर के रूप में हुई थी।
पश्चिमी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त विचित्र वीर ने कहा, ‘‘परिजनों ने बताया कि सागर होटल से निकले थे, लेकिन घर नहीं पहुंचे। जब परिवार ने कुछ लोगों पर संदेह जताया और उनकी जान को खतरा बताया, तब तिलक नगर थाने में अपहरण का मामला दर्ज किया गया।’’
उन्होंने बताया कि आरोपी अब भी फरार हैं।
अधिकारी ने कहा, ‘‘जांच के दौरान कई लोगों को हिरासत में लिया गया, लेकिन मुख्य आरोपी अब तक फरार हैं। उसके खिलाफ गैर-जमानती वारंट भी जारी किया जा चुका है।’’
भाषा
राखी नेत्रपाल
नेत्रपाल
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.