भुवनेश्वर, 27 अक्टूबर (भाषा) ओडिशा के कटक जिले में एक पुलिस निरीक्षक को ‘व्यापक कदाचार’ और एक व्यक्ति को ‘अवैध रूप से हिरासत में रखने’ के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।
रविवार को जारी एक आदेश के अनुसार, पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) वाई बी खुरानिया ने कटक जिले के टांगी थाने के प्रभारी निरीक्षक (आईआईसी) सिबा प्रसाद भद्र को निलंबित कर दिया है।
आदेश में कहा गया है कि व्यापक जनहित में, आईआईसी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। आदेश में कहा गया है कि निलंबन अवधि के दौरान, वह कटक के सेंट्रल रेंज के पुलिस उपमहानिरीक्षक के अनुशासनात्मक नियंत्रण में रहेंगे।
सूत्रों के अनुसार, टांगी पुलिस ने 21 अक्टूबर को कथित तौर पर एक व्यक्ति को जमीन विवाद के सिलसिले में उसके घर से पकड़ा था। उस व्यक्ति को कथित तौर पर दो दिन तक थाने में रखा गया।
संबंधित व्यक्ति के परिवार वालों ने आरोप लगाया कि पुलिस हिरासत में उसके साथ मारपीट की गई। उन्होंने बताया कि उसकी हालत गंभीर होने पर उसे कटक के एससीबी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया।
भाषा तान्या वैभव
वैभव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
