कोकराझार (असम), 25 जनवरी (भाषा) असम के कोकराझार जिले में हिरासत से भागने का प्रयास कर रहे मादक पदार्थ बेचने वाले एक संदिग्ध को पुलिस ने गोली मार दी जिससे वह घायल हो गया। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
कोकराझार पुलिस अधीक्षक प्रतीक वी थुबे ने बताया कि घटना सोमवार रात को उस समय हुई जब पुलिस संदिग्ध को सरफानगुरी स्थित उस जगह पर ले जा रही थी जहां मादक पदार्थ छिपाये जाने की आशंका थी। आरोपी को सोमवार को श्रीरामपुर से गिरफ्तार किया गया था और उसके पास से 790 ग्राम गांजा बरामद किया गया था जिसकी कीमत डेढ़ लाख रुपये आंकी गई थी।
एसपी ने कहा, “पूछताछ के दौरान, उसने दावा किया कि उसने सरफानगुरी में गांजे के और पैकेट छिपाए हैं। उस स्थान पर ले जाते समय उसने पुलिस दल पर हमला किया और जंगल में भाग गया।” थुबे ने बताया कि पुलिस ने उसे रोकने के लिए पैर पर गोली मारी। आरोपी को अस्पताल में भर्ती किया गया है और उसकी हालत स्थिर है।
भाषा यश उमा
उमा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.