scorecardresearch
शनिवार, 5 जुलाई, 2025
होमदेशसांसद अविनाश रेड्डी की मां का इलाज कर रहे अस्पताल के बाहर पुलिस बल तैनात

सांसद अविनाश रेड्डी की मां का इलाज कर रहे अस्पताल के बाहर पुलिस बल तैनात

Text Size:

कुरनूल (आंध्र प्रदेश), 22 मई (भाषा) कुरनूल में एक अस्पताल के बाहर सोमवार को पुलिस बलों को तैनात किया गया है। इस अस्पताल में सत्तारूढ़ वाईएसआरसीपी के लोकसभा सदस्य वाई एस अविनाश रेड्डी की मां की दिल की बीमारी का इलाज हो रहा है। कडप्पा से सांसद रेड्डी, पूर्व मंत्री वाई एस विवेकानंद रेड्डी की हत्या के मामले में आरोपी हैं।

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने वाई एस विवेकानंद रेड्डी की हत्या के संबंध में पूछताछ के लिए सांसद रेड्डी को दो बार बुलाया था लेकिन वह एजेंसी के समक्ष पेश नहीं हुए।

अस्पताल के समीप अविनाश रेड्डी के समर्थकों के एकत्रित होने से तनाव पैदा होने के कारण पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। पुलिस के मुताबिक अविनाश रेड्डी की गिरफ्तारी की आशंका के मद्देनजर उनके समर्थन अस्पताल के बाहर एकत्रित हो गए थे।

सीबीआई ने विवेकानंद रेड्डी की 2019 में हुई हत्या की जांच के सिलसिले में अविनाश रेड्डी को 16 मई तथा 19 मई को उसके समक्ष पेश होने के लिए कहा था लेकिन वे पूछताछ के लिए नहीं गए।

कुरनूल उप-मंडल पुलिस अधिकारी विजय शेखर रेड्डी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा कि अब स्थिति काबू में हैं। उन्होंने बताया कि अविनाश रेड्डी के करीब 200 समर्थक अस्पताल के समीप एकत्रित हो गए थे।

इस बीच, अविनाश रेड्डी की मां लक्ष्मी का इलाज कर रहे अस्पताल ने सोमवार को एक बुलेटिन जारी कर कहा कि उन्हें कुछ और दिन आईसीयू में रखना पड़ेगा क्योंकि उनका रक्तचाप कम है।

भाषा गोला ब्रजेन्द्र

ब्रजेन्द्र

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments