scorecardresearch
Thursday, 28 August, 2025
होमदेशकोलकाता विधि कॉलेज सामूहिक बलात्कार मामले में पुलिस ने आरोपपत्र दाखिल किया

कोलकाता विधि कॉलेज सामूहिक बलात्कार मामले में पुलिस ने आरोपपत्र दाखिल किया

Text Size:

कोलकाता, 23 अगस्त (भाषा) साउथ कलकत्ता लॉ कॉलेज परिसर में करीब दो महीने पहले हुई छात्रा से कथित सामूहिक बलात्कार की घटना में पुलिस ने शनिवार को चार आरोपियों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आरोप पत्र अलीपुर की अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अदालत में दाखिल किया गया। इसमें मुख्य आरोपी और कॉलेज का पूर्व छात्र मनोजित मिश्रा तथा तीन अन्य को नामजद किया गया है।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि ‘‘तकनीकी, वैज्ञानिक और परिस्थितिजन्य साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों पर सामूहिक दुष्कर्म, बंधक बनाना, नुकसान पहुंचाने की नीयत से अपहरण, साक्ष्य छिपाना और जांच को गुमराह करने समेत कई धाराओं के तहत आरोप लगाए गए हैं।’’

अधिकारी के अनुसार, चारों आरोपी न्यायिक हिरासत में हैं।

भाषा राखी शफीक

शफीक

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments