scorecardresearch
Saturday, 12 July, 2025
होमदेशपुलिस ने आत्महत्या करने वाले निजी कंपनी के प्रबंधक को नहीं धमकाया था: चेन्नई पुलिस आयुक्त

पुलिस ने आत्महत्या करने वाले निजी कंपनी के प्रबंधक को नहीं धमकाया था: चेन्नई पुलिस आयुक्त

Text Size:

चेन्नई, 12 जुलाई (भाषा) चेन्नई के पुलिस आयुक्त ए. अरुण ने शनिवार को इस बात से इनकार किया कि नौ जुलाई को माधवरम में कथित तौर पर आत्महत्या करने वाले एक निजी कंपनी के प्रबंधक को पुलिस ने धमकाया था।

प्रबंधक नवीन ने यहां पुझल इलाके में आत्महत्या कर ली थी, उस पर कथित तौर पर पैसे की हेराफेरी का आरोप लगाया गया था।

अरुण ने कहा कि उसके हाथ ढीले बंधे हुए पाए गए और वैज्ञानिक साक्ष्यों के आधार पर मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है, लेकिन जांच जारी है।

आयुक्त ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘यह आत्महत्या का एक विशिष्ट मामला है । पुलिस ने उसे पूछताछ के लिए नहीं बुलाया था और न ही धमकी दी थी।’

भाषा जोहेब पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments