scorecardresearch
Saturday, 28 December, 2024
होमदेशजम्मू में नौकरी के लिए प्रदर्शन कर रहे 35 डेंटल सर्जनों को पुलिस ने हिरासत में लिया

जम्मू में नौकरी के लिए प्रदर्शन कर रहे 35 डेंटल सर्जनों को पुलिस ने हिरासत में लिया

Text Size:

जम्मू, 14 फरवरी (भाषा) जम्मू-कश्मीर के अस्पतालों में डेंटल सर्जन के नए पद सृजित करने और नौकरी की मांग को लेकर यहां विरोध प्रदर्शन करने वाले कम से कम 35 दंत चिकित्सकों को सोमवार को हिरासत में लिया गया । पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

पुलिस अधिकारियों ने कहा कि प्रदर्शनकारी डोगरा चौक पर डेंटल सर्जन एसोसिएशन जम्मू-कश्मीर के बैनर तले इकट्ठे हुए और महाराजा हरि सिंह की प्रतिमा के पास महत्वपूर्ण तवी पुल को अवरुद्ध करने का प्रयास किया । पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया।

संगठन के महासचिव रॉबिन टिक्कू ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से 2008 में स्वास्थ्य विभाग में दंत सर्जनों के लिए आधिकारिक तौर पर पदों का विज्ञापन दिया गया था। उसके बाद से दंत चिकित्सकों के रोजगार की समस्याओं का समाधान नहीं किया गया है ।

उन्होंने कहा कि केंद्र शासित प्रदेश में हजारों दंत चिकित्सक बेरोजगार हैं और उनमें से 500 से अधिक पहले ही जम्मू-कश्मीर लोक सेवा आयोग की परीक्षा की आयु सीमा पार कर चुके हैं।

महासचिव ने कहा, ‘‘हम दंत चिकित्सकों के लिए अपने स्वयं के क्लीनिक स्थापित करने के लिए उपराज्यपाल प्रशासन द्वारा घोषित आर्थिक सहायता योजना को अस्वीकार करते हैं। हमें सरकार द्वारा दी जाने वाली वित्तीय सहायता की आवश्यकता नहीं है, बल्कि एक नौकरी की आवश्यकता है। आर्थिक सहायता के लिए, हम बैंक जा सकते हैं ।’’

उन्होंने कहा कि सरकार ने इस शर्त के साथ आठ लाख रुपये के ऋण की घोषणा की है कि क्लिनिक में दो दंत चिकित्सक और एक तकनीशियन होना चाहिए।

डॉक्टर ने कहा, ‘‘हम में से कई अब भी शिक्षा ऋण चुका रहे हैं और हमारे लिए एक और बैंक ऋण के साथ एक निजी क्लिनिक स्थापित करना संभव नहीं है।’’

भाषा रंजन रंजन उमा

उमा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments