कोलकाता, 22 अप्रैल (भाषा) पुलिस ने मंगलवार को केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार और कई अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं को उस समय हिरासत में ले लिया, जब वे मुर्शिदाबाद हिंसा के पीड़ितों के लिए धन इकट्ठा करने के वास्ते मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आवास से कुछ ही दूरी पर कोलकाता के हाजरा मोड़ पहुंचे थे।
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मजूमदार ने पुलिस द्वारा एक वैन में धकेले जाने के दौरान संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम मुर्शिदाबाद जिले में हिंसा से प्रभावित लोगों की मदद के लिए धन इकट्ठा करने आए थे। क्या प्रभावित लोगों के लिए धन मांगना कोई अपराध है? क्या हम विरोध नहीं कर सकते? यह हमारा मौलिक अधिकार है।’’
पुलिस ने इलाके से अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं को भी हिरासत में ले लिया।
इस संबंध में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘यह एक अत्यधिक सुरक्षा वाला स्थान है और कोई भी कार्यक्रम आयोजित करने की योजना बनाने वालों को पूर्व अनुमति लेनी होगी। उन्हें (भाजपा को) स्थानीय थाने से अनुमति लेनी चाहिए थी।’’
भाषा नेत्रपाल दिलीप
दिलीप
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.