scorecardresearch
Wednesday, 17 December, 2025
होमदेशश्रीनगर में घेराबंदी के दौरान आतंकियों से मुठभेड़, एक पुलिसकर्मी मौत

श्रीनगर में घेराबंदी के दौरान आतंकियों से मुठभेड़, एक पुलिसकर्मी मौत

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि गोली लगने से आमीर हुसैन गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई.

Text Size:

श्रीनगर: श्रीनगर के सौरा इलाके में मंगलवार को हुई संक्षिप्त मुठभेड़ में पुलिस के एक कांस्टेबल की मौत हो गई.

अधिकारियों ने बताया कि श्रीनगर के सौरा इलाके के बलोचीपोरा में घेराबंदी और तलाशी अभियान के दौरान अपराह्न करीब ढाई बजे आतंकवादियों ने कुपवाड़ा के रहने वाले कांस्टेबल आमीर हुसैन लोन पर गोलियां चलायीं.

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि गोली लगने से हुसैन गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई.

अधिकारी ने बताया कि इलाके की घेराबंदी कर वहां तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.

कश्मीर जोन की पुलिस ने ट्वीट किया है, ‘श्रीनगर के सौरा इलाके में हुई संक्षिप्त मुठभेड़ में कुपवाड़ा के रहने वाले कांस्टेबल आमिर हुसैन लोन शहीद हो गये. हम शहीद को भावभीनी श्रद्धांजलि देते हैं और दुख की इस घड़ी में उनके परिवार के साथ हैं.’

इससे पहले, पुलिस के एक अधिकारी ने बताया था कि तलाशी अभियान के दौरान इमरान नामक कांस्टेबल पर आतंकवादियों ने गोलियां चलायी हैं, जिसमें वह घायल हो गए हैं.

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments