scorecardresearch
बुधवार, 30 अप्रैल, 2025
होमदेशमानसिक रूप से बीमार व्यक्ति को पुलिस कांस्टेबल ने घसीटा, निलंबित

मानसिक रूप से बीमार व्यक्ति को पुलिस कांस्टेबल ने घसीटा, निलंबित

Text Size:

आगरा, एक अगस्त (भाषा) उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में पुलिस का एक कांस्टेबल मानसिक तौर पर बीमार व्यक्ति के ऊपर कथित रूप से पैर रखकर खड़ा हो गया और उसे घसीकर ले गया। इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद उसे निलंबित कर दिया गया है।

पुलिस के मुताबिक, मामला ताजगंज के फतेहाबाद रोड पर मयूर कॉम्पलेक्स जलकल विभाग के दफ्तर के बाहर का है।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एक महिला अपने पति के साथ अपने मानसिक रूप से बीमार भाई को इलाज के लिए अस्पताल ले जा रही थी। इस दौरान युवक बाइक से कूद कर भागता हुआ सड़क किनारे लगे ट्रांसफॉर्मर के पास पहुंच गया और उसकी बैरिकेडिंग पर चढ़ने लगा।

वीडियो के हवाले से पुलिस ने बताया कि इसी बीच वहां कांस्टेबल मनोज कुमार आ गया और उसने पहले युवक को लात मारी और उसे घसीटता हुआ ले गया तथा युवक के दोनों हाथ बांध कर पेट के बल लिटा दिया और उसकी पीठ पर पैर रखकर खड़ा हो गया ।

पुलिस ने बताया कि इस पूरी घटना का वहां मौजूद किसी शख्स ने वीडियो बना लिया।

घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस आयुक्त डॉ. प्रीतिंदर सिंह ने कहा कि कांस्टेबल मनोज कुमार को निलम्बित कर दिया।

भाषा सं. नोमान रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments