जहानाबाद, 11 मई (भाषा) बिहार के जहानाबाद जिले में रविवार को एक पुलिस कांस्टेबल ने रिवॉल्वर से खुद को कथित तौर पर गोली मार ली, जिससे उनकी मौत हो गई। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।
पुलिस अधीक्षक अरविंद प्रताप सिंह ने बताया कि विनोद चौधरी सुबह लगभग आठ बजे पुलिस लाइन में खून से लथपथ हालत में पाये गये।
उन्होंने कहा, ‘‘गया जिले के रहने वाले चौधरी जहानाबाद जिला न्यायालय में तैनात थे। वह सिविल लाइंस में रहते थे। गोली की आवाज सुनकर पहुंचे उनके सहकर्मियों ने उन्हें मृत पाया।’’
उन्होंने कहा, ‘‘ऐसा बताया जा रहा है कि चौधरी अपनी पत्नी की हाल में हुई मृत्यु के बाद से तनाव में थे। मामले की जांच की जा रही है।’’
भाषा
देवेंद्र दिलीप
दिलीप
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.