scorecardresearch
Tuesday, 5 November, 2024
होमदेशराजस्थान के पाली में पुलिस कांस्टेबल रिश्वत लेते गिरफ्तार

राजस्थान के पाली में पुलिस कांस्टेबल रिश्वत लेते गिरफ्तार

Text Size:

जयपुर, पांच नवंबर (भाषा) राजस्थान के पाली में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने एक पुलिस कांस्टेबल को मंगलवार को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया।

एसीबी के बयान के अनुसार, कोट सोलंकियान पुलिस चौकी में तैनात कांस्टेबल कानाराम मीणा को एक परिवार से 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया।

बयान के मुताबिक, परिवादी ने शिकायत की कि उसके खेत में मृत भैंस पाए जाने के मामले में कार्रवाई नहीं करने के एवज में आरोपी कांस्टेबल कानाराम 20 हजार रुपये की रिश्वत की मांग कर उसे परेशान कर रहा है।

बयान के अनुसार, एसीबी की टीम ने शिकायत का सत्यापन कर जाल बिछाया और आरोपी को मंगलवार को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।

बयान में कहा गया है कि आरोपी कांस्टेबल ने शिकायत के सत्यापन के दौरान भी परिवादी से पांच हजार रुपये बतौर रिश्वत लिए थे।

भाषा

पृथ्वी पारुल

पारुल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments