जयपुर, 28 अगस्त (भाषा) राजस्थान पुलिस ने बाड़मेर जिले में तीन तस्करों की 2.5 करोड़ रुपए की परिसंपत्तियों को जब्त (फ्रीज) किया है।
जिला पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र सिंह ने एक बयान में बताया कि पहली बार पुलिस ने एक साथ तीन कुख्यात मादक पदार्थ तस्करों की अवैध रूप से अर्जित की गई 2.50 करोड़ रुपए की संपत्तियां ‘फ्रीज’ की हैं। यह कार्रवाई एनडीपीएस एक्ट की धारा 68 एफ (2) के तहत की गई।
इसके अनुसार कार्रवाई में तीन आलीशान आवासीय भवन, दो भूखंड और चार लग्जरी वाहन जब्त किए गए हैं जो अपराधियों ने काली कमाई से अर्जित किए थे।
इसके तहत नागाणा पुलिस थाने के कुख्यात अपराधी गोरधनराम की 60 लाख की संपत्ति ‘फ्रीज’ की गई है। उसके खिलाफ कुल सात आपराधिक मामले दर्ज हैं। वहीं सेड़वा थाना क्षेत्र के तस्कर श्याम सुंदर सांवरिया के खिलाफ 13 मामले दर्ज हैं और उसकी भी करीब 90 लाख की संपत्ति जब्त की गई है। इसी तरह रीको थाना के कुख्यात अपराधी जसवंत उर्फ जसराज उर्फ जसू की एक करोड़ की अवैध संपत्ति जब्त की गई है।
भाषा
पृथ्वी
रवि कांत पवनेश
पवनेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.