फरीदाबाद, 25 फरवरी (भाषा) फरीदाबाद के बीपीटीपी थाना क्षेत्र की एक सोसाइटी में रहने वाले बच्चे द्वारा कथित तौर पर आत्महत्या करने के मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि पुलिस को प्राप्त शिकायत के अनुसार यहाँ की एक सोसाइटी में कक्षा दसवीं का छात्र अपनी मां के साथ रहता था।
उन्होंने बताया कि माँ एक स्कूल में अध्यापक है और बच्चा उसी स्कूल में पढ़ता था और साथ के बच्चे उसे परेशान करते थे,जिसकी शिकायत उसने स्कूल प्रशासन को भी दी थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने से छात्र परेशान था और अवसाद में चला गया था।
उन्होंने बताया कि बच्चे ने बिल्डिंग की ऊपरी मंजिल से कूद कर आत्महत्या कर ली। घटना के वक्त बच्चे की मां घर पर नहीं थी। बच्चे को लोग अस्पताल ले कर गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस को घटनास्थल से एक सुसाइड नोट मिला है।
उन्होंने बताया कि सुसाइड नोट में मृतक ने अपनी मां को बहादुर महिला बताया और कहा कि बच्चों व स्कूल प्रशासन द्वारा उसे प्रताडि़त करने के कारण वह अपना जीवन समाप्त कर रहा है।
पुलिस घटना से जुड़ी सभी बिन्दओं की गहनता से जाँच कर रही है।
भाषा सं शोभना मनीषा
शोभना
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.