नई दिल्लीः उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के छतारी थाना क्षेत्र के ग्राम चौढ़ेरा निवासी एक रिक्शा चालक की हुई मौत के मामले में पुलिस बयान जारी कर कहा है कि वह पहले से ही टीबी और हार्ट का मरीज था. पुलिस का कहना है कि 10 अक्टूबर यानी रविवार को ई-रिक्शा मेले में जा रहा था जिसे रोकने के क्रम में रिक्शा चालक बेहोश हो गया और इलाज के क्रम में अलीगढ़ में उसकी मौत हो गई. पुलिस का यह भी कहना है कि ई-रिक्शा चालक के शरीर पर जाहिरी तौर पर कोई चोट नहीं है.
थाना छतारी क्षेत्रांतर्गत हुई घटना के संबंध में अपडेट। pic.twitter.com/lxhvDntDEU
— Bulandshahr Police (@bulandshahrpol) October 11, 2021
दरअसल, पुलिस पर आरोप है कि चौकी के उपनिरीक्षक और सिपाही द्वारा उसकी पिटाई की गई जिसके बाद उसकी मौत हो गई. इसको लेकर सोमवार को काफी हंगामा भी हुआ, जिसके बाद पुलिस ने कहा कि वह पहले से ही बीमार था.
प्राथमिक छानबीन के बाद आरोपी सब-इंस्पेक्टर और सिपाही को एसएसपी बुलंदशहर ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. इसके बाद पोस्ट मार्टम रिपोर्ट के बाद वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.
पुलिस का कहना है कि परिवार के साथ लगातार बातचीत जारी है और अगर उनके परिवार द्वारा तहरीर दी जाती है तो अभियोग पंजीकृत करके निष्पक्षतापूर्वक वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.
लखीमपुर खीरी की घटना के बाद इस मामले में सियासत फिर गर्म हो गई है. समाजवादी पार्टी के सोशल मीडिया को-ऑर्डिनेटर मनीष जगन अग्रवाल ने ट्वीट कर कहा कि यूपी में जंगलराज है.
उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार में व्याप्त जंगलराज देखिये!
बुलंदशहर में योगी जी की पुलिस ने एक ई रिक्शाचालक को इतना पीटा कि उसकी मौत हो गयी,
कुछ दिन पहले वसूली के चक्कर में गोरखपुर पुलिस ने एक व्यापारी को पीट-पीट कर मार डाला था,
और अब ई रिक्शा चालक को पीट पीट कर मार डाला गया,
1/2 pic.twitter.com/Qz0aDenze7— Manish Jagan Agrawal (मनीष जगन अग्रवाल) (@manishjagan) October 11, 2021
उन्होंने लिखा कि कुछ दिन पहले वसूली के चक्कर में गोरखपुर पुलिस ने एक व्यापारी को पीट-पीट कर मार डाला था, और अब ई रिक्शा चालक को पीट पीट कर मार डाला गया.
यह भी पढ़ेंः लखीमपुर खीरी हिंसा के विरोध में महाराष्ट्र बंद, पथराव की घटना के बाद मुंबई में बेस्ट बस सेवा बंद