scorecardresearch
शुक्रवार, 2 मई, 2025
होमदेशपुलिस ने 400 किमी तक पीछा कर कर्मचारी से 60 लाख की लूट में शामिल आरोपी दबोचे

पुलिस ने 400 किमी तक पीछा कर कर्मचारी से 60 लाख की लूट में शामिल आरोपी दबोचे

Text Size:

नयी दिल्ली, दो मई (भाषा) व्यवसायी के कर्मचारी से मध्य दिल्ली के हौज काजी इलाके में पिस्तौल की नोक पर कथित तौर पर 60 लाख रुपये लूटने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने हरियाणा के पानीपत से गिरफ्तार किया। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि लुटेरों की पहचान अमित (34) और रवि गुप्ता (40) के रूप में हुई है। रवि गुप्ता दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) का पूर्व छात्र व एक बहुराष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी का पूर्व कर्मचारी है।

शिकायत के अनुसार, सोमवार को व्यापारी का कर्मचारी अपने स्कूटर से नकदी से भरा बैग निकाल रहा था तभी लुटेरों ने उसे टोका।

पुलिस उपायुक्त (मध्य) एम हर्षवर्धन ने कहा, ‘शिकायतकर्ता ने बताया कि उसने 28 अप्रैल को अपने एक व्यापारिक सहयोगी से करीब 60 लाख रुपये लिए थे और जब वह अपने नियोक्ता के घर के बाहर स्कूटर से नकदी का बैग निकाल रहा था तभी एक आरोपी ने उसे पिस्तौल की नोंक पर बंधक बना लिया और थैला लेकर मोटरसाइकिल से भाग गया।’

अधिकारी ने बताया कि हौज काजी पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया और लुटेरों की फुटेज के लिए 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए। लुटेरे चांदनी चौक, हैदरपुर, बादली मोड़, दशरथपुरी मेट्रो स्टेशन, सूरज पार्क और लाल किला रोड के रास्ते भागे थे।

उन्होंने बताया कि चोरी की मोटरसाइकिल हरियाणा, पंजाब के चंडीगढ़, जीरकपुर, पंचकूला और समालखा में देखी गई।

पुलिस ने इन शहरों में लगभग 400 किलोमीटर तक पीछा करने के बाद दोनों को पानीपत से पकड़ लिया।

पुलिस ने बताया कि गुप्ता लूट, चोरी और अवैध हथियारों के इस्तेमाल के 12 मामलों में शामिल रहा है, जबकि अमित के खिलाफ चोरी के दो मामले पहले भी दर्ज थे।

पुलिस ने चोरी की गई 29.25 लाख रुपये की नकदी बरामद कर ली और मोटरसाइकिल जब्त कर ली।

पुलिस ने बताया कि दो अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।

उसने बताया कि इनमें से एक का नाम पंकज है, जिसने कथित तौर पर पिस्तौल उपलब्ध कराया था।

भाषा

शुभम पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments