scorecardresearch
Saturday, 11 January, 2025
होमदेशचुरू में गर्भवती महिला की मदद के लिए आगे आई पुलिस

चुरू में गर्भवती महिला की मदद के लिए आगे आई पुलिस

Text Size:

जयपुर, एक फरवरी (भाषा) राजस्थान के चुरू जिले में पुलिस की टीम ने सोमवार देर रात एक गर्भवती महिला को समय पर अस्पताल पहुंचाकर मानवता का परिचय दिया। महिला को जिस स्कूटी से अस्पताल ले जाया जा रहा था वह रास्ते में खराब हो गई थी।

पुलिस के अनुसार देर रात 2.30 बजे एक गर्भवती महिला, अन्य महिला व पुरुष के साथ स्कूटी से अस्पताल जा रही थी, इसी दौरान रेलवे फाटक पर स्कूटी बंद हो गई तभी वहां से गुजर रहे पुलिस के रात्रिकालीन गश्त दल ने अपनी जीप से महिला को अस्पताल पहुंचाया।

सदर पुलिस थाने के हेड कांस्टेबल मनीराम ने कहा,‘‘ महिला को प्रसव पीड़ा हो रही थी हमने तुरंत उनको जीप में बैठाकर अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में उन्हें स्ट्रेचर से ले जाया जा रहा था तभी उन्होंने एक शिशु को जन्म दिया, इसके बाद वे एक और शिशु की मां बनीं।’’

पुलिस उपाधीक्षक ममता सारस्वत ने पुलिस टीम के इस काम को मानवता का उदाहरण बताते हुए उनकी सराहना की है। उन्होंने कहा कि टीम ने बिना कोई देरी किए गर्भवती महिला को अस्पताल पहुंचाया। जच्चा व दोनों बच्चे स्वस्थ हैं।

भाषा पृथ्वी शोभना

शोभना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments