नयी दिल्ली, 14 अप्रैल (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी में पुलिस ने दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा और राजस्थान में सक्रिय एक अंतरराज्यीय मादक पदार्थ गिरोह का भंडाफोड़ कर 36 किलोग्राम से अधिक गांजा जब्त किया और गिरोह के दो प्रमुख सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने 11 अप्रैल को द्वारका-नजफगढ़ रोड पर आईटीबीपी कैंप के पास राजा कुमार को गिरफ्तार किया।
उन्होंने बताया कि राजा शैक्षणिक संस्थानों के पास बेचने के लिए 23.9 किलोग्राम गांजा स्कूटर पर ले जा रहा था।
अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच में कुमार के सहयोगी साजन (19) को चंदर विहार से गिरफ्तार किया गया।
उन्होंने बताया कि साजन के पास से 12.235 किलोग्राम गांजा जब्त किया गया।
अधिकारी ने बताया कि जांच में पता चला कि मादक पदार्थ लक्ष्मी नगर के रहने वाले संतोष के माध्यम से लाया गया था।
उन्होंने बताया कि मामले के तार बिहार से जुड़े होने का संदेह है।
अधिकारी ने बताया कि कुमार को पहले भी स्वापक औषधि और मन: प्रभावी पदार्थ अधिनियम (एनडीपीएस) के तहत इसी तरह के मामले में गिरफ्तार किया गया था और वह पिछले पांच वर्षों से मादक पदार्थ की तस्करी के धंधे में शामिल है। उन्होंने बताया कि दोनों आरोपी दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान में युवाओं को मादक पदार्थ बेचते थे।
भाषा जितेंद्र अविनाश
अविनाश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.