scorecardresearch
Tuesday, 22 July, 2025
होमदेशपुलिस ने आईपीएल मैचों में सट्टा लगाने वाले गिरोह का किया भंडाफोड़, छह गिरफ्तार

पुलिस ने आईपीएल मैचों में सट्टा लगाने वाले गिरोह का किया भंडाफोड़, छह गिरफ्तार

Text Size:

नयी दिल्ली, आठ अप्रैल (भाषा) दिल्ली पुलिस ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के दौरान सक्रिय एक क्रिकेट सट्टेबाजी गिरोह का भंडाफोड़ कर यहां पहाड़गंज इलाके से छह लोगों को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि पहाड़गंज में लक्ष्मी नारायण स्ट्रीट स्थित एक परिसर में छह अप्रैल को आरोपी सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटन्स के बीच मैच पर कथित तौर पर सट्टा लगा रहे थे, तभी एक गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस के एक दल ने वहां छापा मारा।

पुलिस के अनुसार आरोपी लैपटॉप और मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर सट्टा लगा रहे थे। छापे के दौरान सट्टा रिकॉर्ड करने के लिए इस्तेमाल में लाये जा रहे पांच मोबाइल फोन, एक टैबलेट, एक लैपटॉप और कई नोटबुक जब्त किए गए।

पुलिस ने बताया कि उसने आरोपियों- विजय (35 ) और भरत (35), मोहित (29 ), कुशाग्र (30), पुलकित (30) एवं गगन (26)- को गिरफ्तार किया।

पुलिस का कहना है कि विजय इस गोरखधंधे का सूत्रधार है, जबकि संपत्ति के मालिक मोहित को मुनाफे में 20 प्रतिशत हिस्सा मिलता था। अन्य लोग वेतनभोगी कर्मचारी थे और मामले में आगे की जांच जारी है।

भाषा राजकुमार प्रशांत

प्रशांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments