scorecardresearch
Saturday, 6 September, 2025
होमदेशपुलिस ने तेलंगाना में मेफेड्रोन इकाई का भंडाफोड़ किया, बांग्लादेशी महिला सहित 12 लोग गिरफ्तार

पुलिस ने तेलंगाना में मेफेड्रोन इकाई का भंडाफोड़ किया, बांग्लादेशी महिला सहित 12 लोग गिरफ्तार

Text Size:

ठाणे, छह सितंबर (भाषा) महाराष्ट्र की मीरा भयंदर वसई विरार (एमबीवीवी) पुलिस ने तेलंगाना में एक मेफेड्रोन इकाई का भंडाफोड़ किया और एक बांग्लादेशी महिला सहित 12 लोगों को गिरफ्तार किया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि यह इकाई तेलंगाना के चेरलापल्ली में संचालित की जा रही थी।

एमबीवीवी पुलिस आयुक्त निकेत कौशिक ने संवाददाताओं को बताया कि 5.968 किलोग्राम मेफेड्रोन, 27 मोबाइल फोन, तीन वाहन, चार इलेक्ट्रॉनिक तराजू, रसायन और प्रतिबंधित पदार्थ के उत्पादन में इस्तेमाल की जाने वाली अन्य सामग्री के साथ 23.97 लाख रुपये नकद जब्त किए गए हैं।

उन्होंने कहा, ‘मेफेड्रोन सहित जब्त की गई वस्तुओं की कुल कीमत कई करोड़ रुपये होने का अनुमान है। हमने एक बांग्लादेशी महिला समेत 12 लोगों को गिरफ्तार किया है। इस इकाई से जुड़ी पूरी आपूर्ति श्रृंखला का पता लगाने के लिए मामले की जांच जारी है।’

भाषा

शुभम सुभाष

सुभाष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments