scorecardresearch
शनिवार, 10 मई, 2025
होमदेशपुलिस ने मुंबई में एक महीने के लिए पटाखों के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाया

पुलिस ने मुंबई में एक महीने के लिए पटाखों के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाया

Text Size:

मुंबई, 10 मई (भाषा) पुलिस ने शनिवार को मुंबई में 11 मई से नौ जून तक पटाखों के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पुलिस उपायुक्त के अनुसार, महाराष्ट्र पुलिस अधिनियम के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया गया है।

अधिकारी ने बताया कि कोई भी व्यक्ति रविवार से 11 जून तक महानगर की सीमा के भीतर रॉकेट सहित कोई भी पटाखे नहीं फोड़ सकेगा।

यह निर्णय भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव की पृष्ठभूमि में लिया गया है हालांकि दोनों दोनों देशों ने शनिवार शाम को युद्धविराम की घोषणा कर दी।

भाषा योगेश पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments