scorecardresearch
Monday, 15 December, 2025
होमदेशआतंकियों को पनाह देने के आरोप में पुलिस ने श्रीनगर में पांच मकानों को कुर्क किया

आतंकियों को पनाह देने के आरोप में पुलिस ने श्रीनगर में पांच मकानों को कुर्क किया

Text Size:

श्रीनगर, 21 जून (भाषा) जम्मू-कश्मीर में पुलिस ने आतंकवादियों को पनाह देने के आरोप में गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम (यूएपीए) के तहत कार्रवाई करते हुए श्रीनगर में मंगलवार को पांच मकानों को कुर्क किया।

श्रीनगर पुलिस ने एक बयान में कहा, ‘‘ आज (21 जून 2022 को), आतंकियों को स्वेच्छा से पनाह देने के लिए यूएपीए की धारा 2 और धारा 25 के अंतर्गत पांच मकानों को कुर्क किया गया।’’

पुलिस ने कहा कि घर में रहने वाले सदस्य या सदस्यों द्वारा जानबूझकर आतंकवादियों को आश्रय उपलब्ध कराने की पुष्टि के बाद यह कार्रवाई की गई है।

बयान में कहा गया, ‘‘आतंकवादियों ने आम नागरिकों, सुरक्षा बलों पर हमलों की साजिश रची, जिसके लिए उन्होंने इन घरों में पनाह ली।’’

पुलिस ने परिमपोरा थाना क्षेत्र के अतंर्गत बाने वाले दो घरों जबकि नौहट्टा, पंथा चौक और जकूरा थाना क्षेत्रों में एक-एक घर को कुर्क किया।

भाषा शफीक माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments