scorecardresearch
शनिवार, 3 मई, 2025
होमदेशसंभल हिंसा में शामिल एक और आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया

संभल हिंसा में शामिल एक और आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया

Text Size:

संभल (उप्र), 11 अप्रैल (भाषा) संभल पुलिस ने पिछले वर्ष हुई हिंसा के सिलसिले में एक और आरोपी को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक इस मामले में अब तक 81 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं।

संभल पुलिस द्वारा जारी एक बयान के अनुसार नखासा थाना क्षेत्र में पिछले साल 24 नवंबर को शाही जामा मस्जिद में सर्वेक्षण के दौरान हुई हिंसा में संलिप्त एक युवक कामरान अकमल को गिरफ्तार किया गया है।

बयान के अनुसार, ‘‘अकमल ने पूछताछ में बताया कि 24 नवंबर को जामा मस्जिद में सर्वेक्षण के दौरान हिंदू पुरा खेड़ा और नखासा चौराहा पर भीड़ इकट्ठा होने के दौरान ईंट पत्थर से उसने भी पथराव किया और पुलिस की गाड़ियों में आग लगाई। उसने यह भी कबूल किया कि पुलिसकर्मियों पर जान से मारने की नीयत से पत्थरबाजी की।’’

पुलिस के मुताबिक आरोपी को गिरफ्तार कर विधिक प्रक्रिया पूरी कर जेल भेज दिया गया है।

संभल हिंसा के मामले में अब तक 81 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।

पिछले साल 24 नवंबर को जामा मस्जिद के सर्वेक्षण के दौरान हुई झड़पों में चार लोगों की मौत हो गई थी, जबकि कई अन्य घायल हो गए।

भाषा सं आनन्द खारी

खारी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments