scorecardresearch
Saturday, 6 September, 2025
होमदेशमध्य दिल्ली के पहाड़गंज क्षेत्र में लगी आग से पुलिस और दमकल की टीम ने छह लोगों को बचाया

मध्य दिल्ली के पहाड़गंज क्षेत्र में लगी आग से पुलिस और दमकल की टीम ने छह लोगों को बचाया

Text Size:

नयी दिल्ली, छह सितंबर (भाषा) मध्य दिल्ली के पहाड़गंज क्षेत्र में एक थोक वस्तुओं के शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में शुक्रवार देर रात लगी आग से 51 वर्षीय गार्ड और पांच श्रमिकों समेत छह लोगों को बचा लिया गया। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि शुक्रवार और शनिवार की दरम्यानी रात झंडेवालान के फ्लैटेड फैक्ट्री कॉम्प्लेक्स के ई-ब्लॉक में लगी आग को बुझाने और बचाव कार्य के लिए दमकल की सात गाड़ियों को लगाया गया।

पुलिस उपायुक्त (मध्य) निधिन वाल्सन ने कहा, ‘‘आग इमारत के निकास द्वार के निकट लगी, जिससे रास्ता अवरुद्ध हो गया और अंदर मौजूद लोग बाहर नहीं निकल पाए। हमारी टीम ने अग्निशमन विभाग के साथ मिलकर बचाव अभियान शुरू किया।’’

उन्होंने कहा कि यह इमारत एक थोक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स है और आमतौर पर रात 10:30 बजे के आसपास बंद हो जाता है। उन्होंने कहा, ‘‘हालांकि, शुक्रवार और शनिवार की दरम्यानी रात को, पांच मजदूर अंदर जरूरी काम निपटा रहे थे, जबकि आग लगने के समय गार्ड ड्यूटी पर था।’’

उन्होंने कहा, ‘‘घना धुआं जल्द ही पूरे परिसर में फैल गया, जिससे सभी छह लोग ऊपरी मंजिलों पर फंस गए।’’

अभियान के दौरान, दो पुलिसकर्मियों ने गार्ड को बचाने के लिए एक भारी पत्थर से इमारत के पीछे की तरफ लोहे की एक ग्रिल को तोड़ दिया।

पुलिस ने बताया कि बाकी पांच मजदूरों को दमकल विभाग के अधिकारियों की मदद से सुरक्षित बाहर निकाला गया। सभी छह कर्मियों को चिकित्सा जांच के लिए पास के अस्पतालों में ले जाया गया। किसी को गंभीर चोट नहीं आई।

अधिकारियों के अनुसार, यह घटना शुक्रवार देर रात लगभग 2.06 बजे हुई और पहाड़गंज पुलिस थाने को आग लगने की सूचना देने वाली एक पीसीआर कॉल आई। पुलिस और दमकल विभाग के अधिकारी तुरंत आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंचे।

उन्होंने बताया कि दिल्ली और उत्तर प्रदेश के रहने वाले सागर (40), संतोष (45), अनिरुद्ध (51), छोटू (18), देव (22) और सनी को बचा लिया गया।

पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि आग बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण लगी होगी।

भाषा

देवेंद्र धीरज

धीरज

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments