नयी दिल्ली, 13 जनवरी (भाषा) आठवां महाकवि कन्हैयालाल सेठिया काव्य पुरस्कार अग्रणी आधुनिक भारतीय कवि, आलोचक और अनुवादक के. सच्चिदानंदन को दिया जाएगा।
साहित्य अकादमी के पूर्व सचिव को जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल (जेएलएफ) के आगामी 16वें संस्करण में साहित्यिक पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।
सच्चिदानंदन ने नाटकों और यात्रा वृत्तांतों के अलावा 21 कविता संग्रह, विश्व कविता पर 16 पुस्तकों का अनुवाद करने के साथ ही मलयालम और अंग्रेजी में साहित्यिक आलोचना की 21 रचनाएं लिखी हैं।
अंग्रेजी और मलयालम कवि को कविता, नाटक, अनुवाद और यात्रा वृत्तांत के लिए केरल साहित्य अकादमी पुरस्कार भी मिला है। इसके अलावा 2012 में उनकी काव्य पुस्तिका “मारन्नुवेचा वास्तुक्कल” के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार भी प्रदान किया जा चुका है।
उनकी कविता के प्रतिनिधि संग्रह अठारह भाषाओं और दुनिया भर के कई देशों में प्रकाशित हुए हैं।
पुरस्कार विजेता के बारे में, कवि-अनुवादक और जूरी सदस्य रंजीत होसकोटे ने कहा कि सच्चिदानंदन ने “आधुनिक भारतीय साहित्य में महत्वपूर्ण योगदान दिया है”।
भाषा प्रशांत नरेश
नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.