scorecardresearch
Sunday, 13 April, 2025
होमदेशपीओईएम-4 ने पृथ्वी के वायुमंडल में पुनः प्रवेश किया: इसरो

पीओईएम-4 ने पृथ्वी के वायुमंडल में पुनः प्रवेश किया: इसरो

Text Size:

बेंगलुरू, चार अप्रैल (भाषा) भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने शुक्रवार को कहा कि पीएसएलवी ऑर्बिटल प्लेटफॉर्म एक्सपेरीमेंट मॉड्यूल (पीओईएम-4) का चौथा संस्करण पृथ्वी के वायुमंडल में फिर से प्रवेश कर गया है।

पीओईएम-4 अंतरिक्ष ‘डॉकिंग’ प्रयोग मिशन के लिए उपयोग किए जाने वाले ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान का पुनरुद्देशित प्रयुक्त ऊपरी चरण है।

इसरो ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘ अंततः पीओईएम-4 मॉड्यूल ने वायुमंडल में पुनः प्रवेश किया और चार अप्रैल, 2025 को भारतीय समयानुसार पूर्वाह्न आठ बजकर तीन मिनट पर हिंद महासागर में टकराया।”

पीओईएम-4 का सुरक्षित पुनःप्रवेश अंतरिक्ष मलबे की वृद्धि को रोकने के लिए इसरो की प्रतिबद्धता की एक और उपलब्धि है।

भाषा रवि कांत रवि कांत संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments