scorecardresearch
शुक्रवार, 23 मई, 2025
होमदेशपिता से मतभेद जताने वाले पीएमके अध्यक्ष अंबुमणि ने कहा, ‘‘अय्या ही हमारे लिए सबकुछ’’

पिता से मतभेद जताने वाले पीएमके अध्यक्ष अंबुमणि ने कहा, ‘‘अय्या ही हमारे लिए सबकुछ’’

Text Size:

तिंदीवनम (तमिलनाडु), 29 दिसंबर (भाषा) पीएमके के अध्यक्ष डॉ. अंबुमणि रामदास ने पार्टी के एक महत्वपूर्ण पद पर किसी रिश्तेदार को नियुक्त करने के पार्टी संस्थापक एवं अपने पिता डॉ. एस. रामदास के फैसले पर आपत्ति जताने के एक दिन बाद रविवार को कहा कि उन्होंने अपने पिता से बात की है और “अय्या” ही उनके लिए सबकुछ हैं।

एस. रामदास को पार्टी कार्यकर्ता और समर्थक सम्मानपूर्वक ‘मरुथुवर अय्या’ (डॉक्टर महोदय) या ‘अय्या’ कहकर संबोधित करते हैं।

अंबुमणि ने यहां विल्लुपुरम जिले में अपने पिता एस. रामदास के आवास थाइलापुरम पर उनसे मुलाकात की और बाद में पत्रकारों से कहा कि नियुक्ति विवाद एक आंतरिक मुद्दा है, जिस पर पार्टी चर्चा करेगी।

उन्होंने कहा, ‘थाइलापुरम थोट्टम में, अय्या के नेतृत्व में, हमने पार्टी के विकास, 2026 के चुनावों, जाति जनगणना से संबंधित आंदोलनों पर चर्चा की।’

शनिवार के घटनाक्रम के बारे में पूछे जाने पर राज्यसभा सदस्य अंबुमणि ने कहा कि पीएमके एक ‘लोकतांत्रिक पार्टी है और सभी दलों में लोकतांत्रिक रूप से आयोजित सामान्य परिषद में गर्मागर्म बहस होना आम बात है।’

उन्होंने कहा, ‘‘हमारे लिए ‘अय्या’ ही सबकुछ हैं। हम ‘अय्या’ से बात कर रहे हैं।’’

प्रदेश की युवा इकाई के अध्यक्ष के रूप में अपने रिश्तेदार पी. मुकुंथन की नियुक्ति के बारे में पूछे जाने पर अंबुमणि ने कहा कि यह पीएमके का आंतरिक मामला है।

उन्होंने इस मामले पर सवाल उठाने वाले पत्रकार पर पलटवार करते हुए कहा, ‘आपको हमारे आंतरिक मुद्दे पर चर्चा करने की कोई आवश्यकता नहीं है। हम (खुद) इस पर चर्चा करेंगे।’

भाषा

जोहेब सुरेश

सुरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments