मुंबई, तीन फरवरी (भाषा) पंजाब और महाराष्ट्र सहकारी (पीएमसी) बैंक के पूर्व निदेशक दलजीत सिंह बल को मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने बिहार में गिरफ्तार किया है। पुलिस के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस अधिकारी के मुताबिक पीएमसी बैंक घोटाला मामले में वांछित दलजीत सिंह बल को भारत-नेपाल सीमा के पास पूर्वी चंपारण के रक्सौल में गिरफ्तार किया गया था।
करोड़ों रुपये के घोटाले की जांच कर रही मुंबई पुलिस की ईओडब्ल्यू ने दलजीत सिंह और बैंक के 10 पूर्व निदेशकों के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया था।
मुंबई पुलिस दलजीत सिंह को आज शाम हिरासत में ले लेगी। पीएमसी बैंक में धोखाधड़ी सितंबर 2019 में तब सामने आई जब आरबीआई ने शहरी सहकारी बैंक को निर्देश दिए और एक प्रशासक नियुक्त किया।
बैंक ने कथित तौर पर लगभग दिवालिया एचडीआईएल को दिए गए ऋणों में 6,700 करोड़ रुपये से अधिक छिपाने के लिए फर्जी खाते बनाए थे।
भाषा रवि कांत उमा
उमा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.