scorecardresearch
Saturday, 23 November, 2024
होमदेशपीएमसी बैंक के खाताधारकों ने उद्धव के घर के बाहर किया प्रदर्शन, मुख्यमंत्री ने दिया मदद का भरोसा

पीएमसी बैंक के खाताधारकों ने उद्धव के घर के बाहर किया प्रदर्शन, मुख्यमंत्री ने दिया मदद का भरोसा

पीएमसी बैंक के करीब 500 जमाकर्ता पहले बांद्रा कुर्ला परिसर में रिजर्व बैंक के कार्यालय के बाहर इकट्ठा हुए. बाद में वे बांद्रा में ठाकरे के निवास ‘मातोश्री’ की ओर चले गए जिससे उनसे मुलाकात कर सकें.

Text Size:

मुंबई: पंजाब एंड महाराष्ट्री कोऑपरेटिव (पीएमसी) बैंक के करीब 50 जमाकर्ताओं को रविवार को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के निवास के बाहर प्रदर्शन के बाद पुलिस ने हिरासत में ले लिया. हालांकि, बाद में उनमें से कुछ को छोड़ दिया गया. पुलिस ने यह जानकारी दी.

बाद में मुख्यमंत्री ठाकरे ने संकटग्रस्त बैंक के जमाकर्ताओं के प्रतिनिधिमंडल के साथ मुलाकात में उन्हें भरोसा दिलाया कि उनकी सरकार बैंक के ग्राहकों को न्याय दिलाने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएगी.

पीएमसी बैंक के करीब 500 जमाकर्ता पहले बांद्रा कुर्ला परिसर में रिजर्व बैंक के कार्यालय के बाहर इकट्ठा हुए. बाद में वे बांद्रा में ठाकरे के निवास ‘मातोश्री’ की ओर चले गए जिससे उनसे मुलाकात कर सकें.

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि इन लोगो ने ठाकरे के निवास के बाहर रिजर्व बैंक के खिलाफ नारेबाजी की. वे मांग कर रहे थे कि उनके प्रतिनिधिमंडल को मुख्यमंत्री से मिलने दिया जाए. कुछ महिलाओं सहित करीब 50 प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लेकर खेड़ावाड़ी तथा बीकेसी पुलिस थाने ले जाया गया. बाद में उनमें से कुछ को छोड़ दिया गया.

बाद में ठाकरे ने अपने निवास पर पीएमसी के जमाकर्ताओं के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात कर उनकी शिकायतों को सुना और हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया.

एक आधिकारिक बयान के अनुसार मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल को भरोसा दिलाया कि सरकार बैंक के जमाकर्ताओं को न्याय दिलाने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएगी. ‘मेरी सरकार आपके साथ सहयोग के लिए सभी कदम उठाएगी.’

एक जमाकर्ता प्रीतपाल सिंह ने कहा कि वे पिछले तीन माह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ट्विटर खाते पर संदेश डाल रहे हैं लेकिन उनकी समस्या का कोई हल नहीं हो पा रहा है. एक अन्य जमाकर्ता विजयन ने कहा कि यदि सरकार संकटग्रस्त बैंक का विलय किसी अन्य बैंक के साथ करना चाहती है तो हम इसका विरोध नहीं करेंगे. हम सिर्फ अपना पैसा वापस चाहते हैं.

share & View comments