नयी दिल्ली, दो फरवरी (भाषा) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को भारत की टेबल टेनिस स्टार मनिका बत्रा के राष्ट्रीय समर स्मारक पर जाने के अनुभव पर एक ट्वीट साझा किया और लोगों से इस स्मारक को देखने का आग्रह किया।
बत्रा ने स्मारक की अपनी यात्रा का एक वीडियो साझा करते हुए ट्वीट किया, ”एक खिलाड़ी के रूप में, मुझे पता है कि देश को गौरवान्वित करना कैसा लगता है। लेकिन हमारे सैनिक जो गौरव लाते हैं, वह कहीं अधिक है।”
मोदी ने उनके ट्वीट को टैग करते हुए कहा, ”भारत के गौरव और खेल चैंपियन मनिका बत्रा ने अचानक राष्ट्रीय समर स्मारक जाने के अपने अनुभव को साझा किया। मैं आप सबसे भी स्मारक देखने का अनुरोध करता हूं।”
भाषा
जोहेब सुभाष
सुभाष
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.