नयी दिल्ली, 10 फरवरी (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को माधव नवमी के अवसर पर भक्ति आन्दोलन के प्रमुख संत व दार्शनिक श्री माधवाचार्य को नमन किया।
उन्होंने एक ट्वीट में कहा, ‘‘माधव नवमी के पावन अवसर पर मैं श्री माधवाचार्य को नमन करता हूं। आध्यात्मिक और सामाजिक उत्थान का उनका नेक संदेश पीढ़ियों को प्रेरणा देता रहेगा।’’
उन्होंने अपने भाषण का एक वीडियो भी साझा किया है, जो उन्होंने जगद्गुरु माधवाचार्य के 7वीं शताब्दी समारोह के अवसर पर फरवरी, 2017 में दिया था।
माधवाचार्य भक्ति आन्दोलन के समय के सबसे महत्वपूर्ण दार्शनिकों में से एक थे। वह द्वैतवाद के समर्थक और अद्वैतवाद के विरोधी थे।
भाषा ब्रजेन्द्र ब्रजेन्द्र दिलीप
दिलीप
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.