scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमदेशपीएम मोदी ने निजी खत लिख नवाज शरीफ की मां के निधन पर दुख व्यक्त किया

पीएम मोदी ने निजी खत लिख नवाज शरीफ की मां के निधन पर दुख व्यक्त किया

यह पत्र 27 नवंबर को लिखा गया था जिसे पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) द्वारा बृहस्पतिवार को जारी किया गया.

Text Size:

लाहौर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले महीने पीएमएल-एन प्रमुख नवाज शरीफ को एक निजी पत्र लिखकर उनकी मां के निधन पर दुख व्यक्त किया.

यह पत्र 27 नवंबर को लिखा गया था जिसे पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) द्वारा बृहस्पतिवार को जारी किया गया.

पत्र में प्रधानमंत्री मोदी ने 22 नवंबर को हुए शरीफ की मां के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया.

समाचार पत्र डॉन ने बृहस्पतिवार को बताया कि यह पत्र पिछले सप्ताह इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायोग द्वारा शरीफ की बेटी और पीएमएल-एन उपाध्यक्ष मरियम नवाज को भेजा गया तथा उनसे आग्रह किया गया कि वह इस बारे में लंदन में रह रहे अपने पिता को अवगत करा दें.

मोदी ने पत्र में लिखा, ‘प्रिय मियां साहिब, 22 नवंबर को लंदन में आपकी मां बेगम शमीम अख्तर के निधन के बारे में जानकर मुझे गहरा दुख हुआ है. मैं दुख की इस घड़ी में संवेदना व्यक्त करता हूं.’

प्रधानमंत्री ने 2015 में लाहौर की अपनी संक्षिप्त औचक यात्रा के दौरान शरीफ की मां के साथ अपनी बातचीत को याद करते हुए कहा, ‘उनकी सादगी और गर्मजोशी वास्तव में बहुत ही हृदयस्पर्शी थी.’

उन्होंने कहा, ‘दुख की इस घड़ी में, मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि वह आपको और आपके परिवार को इस अपूरणीय क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करें.’


यह भी पढ़ें: SC ने अवमानना मामले में कुणाल कामरा और कार्टूनिस्ट तनेजा को कारण बताओ नोटिस किया जारी


 

share & View comments