scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री के साथ द्विपक्षीय संबंधों पर 21 मार्च को बैठक करेंगे PM मोदी

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री के साथ द्विपक्षीय संबंधों पर 21 मार्च को बैठक करेंगे PM मोदी

बागची ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री मॉरिसन 21 मार्च को दूसरे भारत ऑस्ट्रेलिया डिजिटल शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. पहली बैठक जून 2020 में हुई थी.

Text Size:

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष स्काट मॉरिसन 21 मार्च को डिजिटल माध्यम से शिखर बैठक करेंगे जिसमें दोनों नेता द्विपक्षीय संबंधों को और आगे बढ़ाने के रास्ते तलाशेंगे. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने बृहस्पतिवार को साप्ताहिक प्रेस वार्ता में यह जानकारी दी.

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री मॉरिसन 21 मार्च को दूसरे भारत ऑस्ट्रेलिया डिजिटल शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. पहली बैठक जून 2020 में हुई थी.

बागची ने कहा कि बैठक में दोनों देशों के संबंधों और विभिन्न कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा की जायेगी.

दोनों देश कारोबार, निवेश, आवजाही, शिक्षा, विज्ञान प्रौद्योगिकी सहित विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग के रास्तों पर विचार करेंगे.

बैठक के दौरान दोनों नेता साझा हितों से जुड़े क्षेत्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय विषयों पर विचारों का आदान प्रदान करेंगे. गौरतलब है कि पिछले कुछ वर्षों में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच संबंध तेजी से आगे बढ़े हैं. जून 2020 में भारत और ऑस्ट्रेलिया ने अपने संबंधों के स्तर को बढ़ाकर समग्र सामरिक स्तर तक कर दिया था. दोनों देशों ने एक दूसरे के लाजिस्टिक सहयोग के लिये सैन्य अड्डों तक पहुंच प्रदान करने का समझौता भी किया था.

नवंबर 2020 में और पिछले वर्ष मालाबार नौसेना अभ्यास में ऑस्ट्रेलिया की नौसेना ने हिस्सा लिया था. इसमें जापान और अमेरिका की नौसेना ने भी हिस्सा लिया था.

भाषा दीपक दीपक माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.


यह भी पढ़ें: आप ने दिल्ली में भ्रष्टाचार का सफाया किया, मुख्यमंत्री मान पंजाब में इसे खत्म करेंगे:केजरीवाल


 

share & View comments