scorecardresearch
Friday, 3 May, 2024
होमदेशरोजगार मेला में बिना नाम लिए PM मोदी का लालू पर निशाना, बोले- पहले नौकरी के नाम पर ली जाती थी ज़मीन

रोजगार मेला में बिना नाम लिए PM मोदी का लालू पर निशाना, बोले- पहले नौकरी के नाम पर ली जाती थी ज़मीन

पीएम ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि देश के करोड़ों लोगों के साथ इन पार्टियों ने विश्वासघात किया है. हमारी सरकार पारदर्शिता भी लाई है और हमने भाई-भतीजावाद को भी खत्म किया है.

Text Size:

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को ‘रोजगार मेला’ में नवनियुक्तों को संबोधित करते हुए और बिना किसी का नाम लिए लालू पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले एक नेता नौकरी देने के नाम पर जमीन ले लेता था.

इस अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि रोजगार मेले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकारों की पहचान बन गई हैं.

पीएम ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि “देश के करोड़ों लोगों के साथ इन पार्टियों ने विश्वासघात किया है. हमारी सरकार पारदर्शिता भी लाई है और हमने भाई-भतीजावाद को भी खत्म किया है.”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रोजगार मेले में आज 70,126 नियुक्ति पत्र बांटे. इस दौरान संबोधन में उन्होंने आगे कहा कि “आज 70 हजार से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए गए हैं. रोजगार मेला एनडीए-बीजेपी सरकार की नई पहचान बन गया है.”

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

पीएम ने कहा, सरकारी भूमिकाओं में कदम रखने वालों के लिए यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण अवधि है क्योंकि ‘आजादी का अमृत काल’ शुरू हो गया है, जहां नए नियुक्त व्यक्ति अगले 25 वर्षों में भारत को एक विकसित देश बनाने का लक्ष्य लेकर चलेंगे.

उन्होंने आगे कहा कि आज तेजी से आगे बढ़ते भारत में सरकारी व्यवस्थाएं और सरकारी कर्मचारियों के काम करने का तरीका भी तेजी से बदल रहा है. आज सरकार अपनी सेवाएं लेकर देश के नागरिकों के घर तक पहुंच रही है. आज जनता की अपेक्षाओं और क्षेत्र की आवश्यकतों को समझते हुए हमारी सरकार लगातार काम कर रही है.

ईमानदारी और संवेदनशीलता के साथ लोगों की सेवा

पीएम ने कहा, “हमारी सरकार लोगों की जरूरतों के प्रति संवेदनशील है. प्रौद्योगिकी, डिजिटल क्रांति और विभिन्न मोबाइल एप्लिकेशन ने सेवाओं की डिलीवरी को आसान और सुलभ बना दिया है. आज लोक शिकायत प्रणाली को पहले से कहीं अधिक मजबूत किया जा रहा है. पूरी ईमानदारी और संवेदनशीलता के साथ लोगों की सेवा करना हमारा लक्ष्य होना चाहिए.”

बिना किसी पार्टी का नाम लिए पीएम मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि एक तरफ परिवारवादी पार्टियां हैं, भ्रष्टाचार करने वाली पार्टियां हैं, देश के नौजवानों को लूटने वाली पार्टियां हैं… उनका रास्ता है ‘रेट कार्ड’ जबकि हम युवाओं के भविष्य को ‘सेफ गार्ड’ करने का काम कर रहे हैं.

उन्होंने आगे कहा, रेट कार्ड आपके सपनों को चूर-चूर कर देते हैं जबकि हम आपके संकल्पों को साकार करने में लगे हैं. आपकी और आपके परिवार की सभी इच्छाओं और आकांक्षाओं को ‘सेफ गार्ड’ करने में लगे हैं.

रोजगार मेले का आयोजन देशभर में 43 जगहों पर हुआ. केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों के साथ-साथ राज्य और केंद्रशासित प्रदेशों में भी बड़े पैमाने पर नियुक्तियां की गई हैं. नए कर्मचारियों को वित्तीय सेवा विभाग, डाक विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, रक्षा मंत्रालय, राजस्व विभाग, स्वास्थ्य मंत्रालय, परमाणु ऊर्जा विभाग, रेल मंत्रालय, लेखापरीक्षा और लेखा विभाग और गृह मंत्रालय सहित विभिन्न विभागों में नियुक्त किया गया है.

प्रधानमंत्री ने कहा, “आज पूरी दुनिया हमारी विकास यात्रा में साथ चलने को तत्पर है. भारत को लेकर विश्वास और हमारी अर्थव्यवस्था पर इतना भरोसा पहले कभी नहीं रहा. तमाम कठिनाइयों के बावजूद भारत अपनी अर्थव्यवस्था को नई ऊंचाइयों पर ले जा रहा है. विश्व की बड़ी बड़ी कंपनियां उत्पादन के लिए भारत आ रही हैं.”


यह भी पढ़ें: ‘रोजगार मेला’ के तहत PM मोदी देंगे 70 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र, 43 क्षेत्रों में आयोजन


share & View comments