scorecardresearch
Wednesday, 25 December, 2024
होमदेश'सरकार के प्रयासों से बिजली, पानी, स्वास्थ्य,और बैंकिंग सुविधाएं आम लोगों तक पहुंच रही हैं'- PM मोदी

‘सरकार के प्रयासों से बिजली, पानी, स्वास्थ्य,और बैंकिंग सुविधाएं आम लोगों तक पहुंच रही हैं’- PM मोदी

प्रधानमंत्री ने आज राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के मलसेरी डूंगरी में भगवान श्री देवनारायण जी के 1,111वें 'अवतरण महोत्सव' के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि भारत सिर्फ जमीन का टुकड़ा नहीं बल्कि हमारी सभ्यता और क्षमता की अभिव्यक्ति है.

Text Size:

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि भारत को भौगोलिक, सांस्कृतिक, सामाजिक और वैचारिक रूप से तोड़ने के कई प्रयास किए गए, लेकिन कोई भी ताकत भारत को नष्ट नहीं कर सकी.

प्रधानमंत्री ने आज राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के मलसेरी डूंगरी में भगवान श्री देवनारायण जी के 1,111वें ‘अवतरण महोत्सव’ के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि भारत सिर्फ जमीन का टुकड़ा नहीं बल्कि हमारी सभ्यता और क्षमता की अभिव्यक्ति है.

पीएम मोदी ने कहा कि उनकी सरकार भगवान देवनारायण की तरह ‘वंचितों के लिए वरीयता’ और समाज के हर वर्ग को सशक्त बनाने के मंत्र का पालन कर रही है, जिन्होंने विलासिता का जीवन छोड़ दिया और इसके बजाय लोगों की सेवा करना चुना है.

उन्होंने कहा ‘भगवान देवनारायण एक अच्छे परिवार से आए थे लेकिन उन्होंने विलासितापूर्ण जीवन को त्याग दिया और लोगों की सेवा करना चुना और अपना जीवन सार्वजनिक सेवा के लिए समर्पित कर दिया.’

उन्होंने आगे कहा, ‘आज का भारत… ‘नया भारत’ बीते दशकों में हुई भूलों को सुधार रहा है. भारत के विकास में जिसका भी योगदान रहा है, उनको सामने लाया जा रहा है. पूरी दुनिया भारत की ओर बहुत उम्मीदों से देख रही है.

पीएम ने कहा, ‘भारत डंके की चोट पर अपनी बात कह रहा है, भारत दूसरे देशों पर अपनी निर्भरता को कम कर रहा है. ऐसी हर बात जो हम देशवासियों की एकता के खिलाफ है… उस से हमें दूर रहना है.’

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘राजस्थान का हमारा गुर्जर समाज शौर्य, पराक्रम और देशभक्ति का पर्याय रहा है. राष्ट्र रक्षा हो या संस्कृति की रक्षा… इस समाज ने हमेशा देश के प्रहरी की भूमिका निभाई है. हमारे गुर्जर समाज की नई पीढ़ी भगवान देवनारायण के संदेशों और शिक्षाओं को आगे बढ़ाए.’

पीएम मोदी ने कहा कि देश में हर कालखंड में समाज के भीतर से एक ऐसी शक्ति का उदय होता है जिसने सभी को दिशा दिखाई है. भगवान देवनायन भी ऐसे ही अवतार थे जिन्होंने आक्रमणकारियों से देश की रक्षा की.

उन्होंने कहा कि भगवान देवनारायण ने समाज में फैली कुरीतियों को दूर कर सद्भावना का प्रसार किया, समाज को एक किया और एक आदर्श व्यवस्था स्थापित करने की दिशा में काम किया. यही कारण है कि समाज के हर वर्ग में उनके प्रति श्रद्धा और अपार आस्था है.

आम लोगों तक पहुंच रहीं सुविधाएं

उन्होंने कहा कि सरकार के प्रयासों से बिजली, पानी, स्वास्थ्य, आवास और बैंकिंग सुविधाएं आम लोगों तक पहुंच रही हैं.

पीएम मोदी ने कहा, ‘कृषि के लिए पानी उपलब्ध कराने और पशुओं की सुरक्षा के लिए भी सरकार के प्रयास जारी हैं. पहली बार पशुपालकों को किसान क्रेडिट कार्ड की सुविधा भी प्रदान की गई है. पीएम किसान सम्मान निधि के तहत किसानों के बैंक खातों में 15000 करोड़ रुपये से अधिक जमा किए गए हैं.’

उन्होंने कहा, ‘हम कड़ी मेहनत करेंगे. हम सब मिलकर काम करेंगे और सभी के प्रयासों से सफलता मिलेगी. मैं समाज का बहुत आभारी हूं कि उन्होंने मुझे एक भक्त के रूप में यहां आमंत्रित किया.

मालासेरी भगवान देव नारायण का जन्मस्थान है, जो क्षेत्र में गुर्जरों द्वारा बहुत सम्मानित है.

गुर्जर राज्य में लगभग 9 प्रतिशत से 12 प्रतिशत आबादी हैं और पूर्वी राजस्थान में 40 से 50 विधानसभा सीटों पर उनका महत्वपूर्ण स्थान है.

भगवान श्री देवनारायण जी राजस्थान के लोगों द्वारा पूजे जाते हैं, और उनके अनुयायी देश भर में फैले हुए हैं. उन्हें विशेष रूप से सार्वजनिक सेवा के लिए उनके कार्यों के लिए सम्मानित किया जाता है.

इससे पहले आज सुबह प्रधानमंत्री मोदी ने जिले के मलसेरी डूंगरी मंदिर में पूजा-अर्चना की और वहां चल रहे यज्ञ में प्रसाद भी चढ़ाया.


यह भी पढ़ें: राजस्थान में पायलट VS गहलोत के बीच क्या PM मोदी कर रहे हैं गुर्जर समुदाय को लुभाने की कोशिश


share & View comments