scorecardresearch
Sunday, 19 January, 2025
होमदेशराम मंदिर पर कोर्ट का फै़सला ऐतिहासिक, आज ही के दिन गिरी थी बर्लिन की दीवार: पीएम मोदी

राम मंदिर पर कोर्ट का फै़सला ऐतिहासिक, आज ही के दिन गिरी थी बर्लिन की दीवार: पीएम मोदी

पीएम ने अपील की कि अगर फ़ैसले से किसी के मन में कड़वाहट आई है तो वो आज ही इसे तिलांजली दे दे. नए भारत में नफरत की कोई जगह नहीं है.

Text Size:

नई दिल्ली: अयोध्या मामले पर देश को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज सुप्रीम कोर्ट ने एक ऐसे मामले पर फ़ैसला सुनाया जिसका लंब इतिहास है. पूरे देश की इच्छा थी कि हर रोज़ इस मामले की सुनवाई हो. ऐसा ही हुआ और आज फैसला आ चुका है. इस दौरान सद्भाव का संदेश देते हुए उन्होंने ईद की भी बधाई दी.

पीएम मोदी ने कहा कि न्यायपालिका को इसके लिए विशेष धन्यवाद मिलना चाहिए. उन्होंने कहा, ‘आज 9 नवंबर है. आज ही के दिन बर्लिन की दीवार गिरी थी. आज का ये फ़ैसला हमें साथ मिलकर आगे बढ़ने का संदेश देता है.’ पीएम ने इस दौरान करतारपुर कॉरिडोर और इसके लिए पाकिस्तान के समर्थन का भी ज़िक्र किया.

उन्होंने अपील की कि अगर फ़ैसले से किसी के मन में कड़वाहट आई है तो वो आज ही इसे तिलांजली दे दे. पीएम ने कहा कि नए भारत में नफरत की कोई जगह नहीं है. वहीं, उन्होंने फै़सले के बारे में बोलते हुए कहा कि ये संविधान और भारत की न्याय प्रणाली में लोगों के विश्वास को और दृढ़ करने वाला है.

पीएम ने कहा कि आज वो न्यायिक प्रक्रिया पूरी हुई. पूरा विश्व ये जानता है भारत सबसे बड़ा लोकतंत्र है लेकिन आज इसके न्याय की ताकत भी मान ली. फैसले को जिस तरह से सबने स्वीकार किया है वो भारत की मज़बूती को साबित करता है.

पीएम मोदी ने कहा कि भारत ने हमेशा विविधता में एक के मंत्र को बार-बार खिलाया. उन्होंने कहा, ‘मुझे गर्व है कि हज़ारों साल बाद भी विविधिता में एक बरकरार है. किसी को विविधता में एकता को समझना होगा तो वो आज की घटना का ज़रूर उल्लेख करेगा. सवा सौ करोड़ लोग आज इतिहास रच रहे हैं.’

उन्होंने कहा, ‘भारत की न्यायपालिका के लिए भी आज का दिन एक स्वर्णिम अध्याय की तरह है. सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने सबको पूरी तसल्ली से सुना. पूरे देश के लिए बड़ी ख़ुशी की बात है कि फ़ैसला सर्वसम्मति से आया. सुप्रीम कोर्ट के इस फै़सले के पीछे दृढ़ इच्छाशक्ति नज़र आती है.’

उन्होंने कहा कि इस फ़ैसले के बाद सबको संकल्प करना होगा कि नई पीढ़ी न्यू इंडिया के निर्माण में जुटे. उन्होंने कहा, ‘आइए नए भारत का निर्माण करना है. हमें इसका ध्यान रखना है कि साथ चलने वाला कोई पीछे तो नहीं छूट गया.’ पीएम ने कहा कि राम मंदिर का फ़ैसला सुप्रीम कोर्ट ने दे दिया है, ऐसे में हर नागरिक पर राष्ट्र निर्माण की ज़िम्मेदारी बढ़ गई है.

share & View comments