नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से तिरंगा फहराया. आज भारत आजादी के 75 साल पूरे कर रहा है.
प्रधानमंत्री ने जो अपने माथे पर साफा बांधा है उस पर तिरंगे के तीनों रंग मौजूद है. पीएम मोदी ने 9वीं बार लाल किले से तिरंगा फहराया है. इससे पहले गैर-कांग्रेस दल के प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने छह बार लाल किले से तिरंगा फहराया है.
लाल किले की प्राचीर से तिरंगा फहराने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजघाट जाकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी. भारत सरकार आजादी के 75 साल पूरे होने के मौके पर अमृत महोत्सव मना रही है.
लाल किले के प्रांगण में सभी दलों के नेता मौजूद हैं. बीते दिनों देशभर में आजादी का जश्न मनाया गया है. सरकार ने 13 से 15 अगस्त के बीच हर घर तिरंगा अभियान चलाया जिसमें लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.
इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी.
देशवासियों को #स्वतंत्रतादिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। जय हिंद!
Greetings on this very special Independence Day. Jai Hind! #Iday2022
— Narendra Modi (@narendramodi) August 15, 2022
यह भी पढ़ें: आज़ादी के 75वें साल किस बात का जश्न? संवैधानिक संस्थाओं के ढहने का या क्रूर होती लोकतांत्रिक सत्ता का