scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमदेशइंदिरा गांधी की हत्या पर रैली निकाले जाने पर, जयशंकर ने की निंदा, बोले- कनाडा के लिए अच्छा नहीं

इंदिरा गांधी की हत्या पर रैली निकाले जाने पर, जयशंकर ने की निंदा, बोले- कनाडा के लिए अच्छा नहीं

जयशंकर ने नरेंद्र मोदी सरकार की नौ साल की विदेश नीति पर बात करते हुए कहा कि दुनिया का एक बड़ा हिस्सा हमें एक विकास भागीदार के रूप में देखता है. आज भारत की दूसरी छवि एक आर्थिक सहयोगी की है.

Text Size:

नई दिल्ली: कनाडा के ब्रेम्पटन शहर में इंदिरा गांधी की हत्या को दर्शाते हुए झांकी निकालने की निंदा करते हुए विदेश मंत्री ने गुरुवार को कहा कि यह भारत और कनाडा के संबंधो के लिए अच्छा नहीं है और खासकर अलगाववादियों, चरमपंथियों को जगह देना कनाडा के लिए बिलकुल अच्छा नहीं हैं.

बता दें कि कांग्रेस ने कनाडा में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या को दर्शाते हुए कथित तौर पर झांकी निकाले जाने की घटना की निंदा करते हुए कहा कि भारत सरकार को यह मुद्दा कनाडा के समक्ष मजबूती से उठाना चाहिए.

पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने ट्वीट कर विदेश मंत्री एस जयशंकर से यह आग्रह किया.

मीडिया में आई खबरों के मुताबिक, कनाडा के ब्रेम्पटन में खालिस्तान समर्थकों ने हाल ही में इंदिरा गांधी की हत्या को दर्शाते हुए झांकी निकाली.

इसका वीडियो साझा करते हुए कांग्रेस नेता मिलिंद देवरा ने ट्वीट किया, ‘ एक भारतीय के रूप में यह देख कर मुझे पीड़ा हुई कि कनाडा के ब्रेम्पटन में पांच किलोमीटर लंबी परेड निकाली गई जिसमें पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या को दर्शाया गया. यह किसी का पक्ष लेने की बात नहीं है, बल्कि राष्ट्र के इतिहास और पूर्व प्रधानमंत्री की हत्या से हुई पीड़ा के सम्मान की बात है.’

उन्होंने कहा, ”चरमपंथ की सार्वभौमिक रूप से निंदा की जानी चाहिए और इसका मिलकर सामना किया जाना चाहिए.’

देवरा के इस ट्वीट को रिट्वीट करते हुए जयराम रमेश ने कहा, ‘मैं पूरी तरह सहमत हूं. यह घिनौना है. डॉक्टर जयशंकर से आग्रह करता हूं कि कनाडा के समक्ष इस मुद्दे को मजबूती से उठाया जाना चाहिए .’

जयशंकर ने नरेंद्र मोदी सरकार की नौ साल की विदेश नीति पर एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, दुनिया का एक बड़ा हिस्सा हमें एक विकास भागीदार के रूप में देखता है, न केवल एक विकास भागीदार के रूप में बल्कि एक विकास भागीदार के रूप में जो प्रधानमंत्री द्वारा कही गई बातों पर खरा उतरता है. हम अपने पार्टनर के साथ वो काम करते हैं जो उनकी प्राथमिकता होती है, आज भारत की दूसरी छवि एक आर्थिक सहयोगी की है.


यह भी पढ़ें: अब 23 जून को तय हुई पटना में विपक्षी दलों की मीटिंग, सभी पार्टियों के प्रमुख लेंगे हिस्सा


वो जब भी बाहर जाते हैं, देश की आलोचना करते हैं

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने गुरुवार को राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उनकी (राहुल गांधी) आदत है कि जब भी वो बाहर जाते हैं तो वे देश की आलोचना करते हैं, हमारी राजनीति के बारे में टिप्पणी करते हैं.

उन्होंने आगे कहा कि दुनिया देख रही है कि इस देश में चुनाव कैसे होते हैं और चुनाव में कभी एक पार्टी जीतती है, कभी दूसरी पार्टी. अगर देश में लोकतंत्र नहीं है तो ऐसा परिवर्तन तो नहीं आना चाहिए.

कनाडा के NSA की टिप्पणियों के बारे में एक सवाल का जवाब देते हुए कि भारत कनाडा की घरेलू राजनीति में हस्तक्षेप करता है, विदेश मंत्री ने कहा कि “इस बात से मुझे ‘उल्टा चोर कोतवाल को डांटे’ वाला मुहावरा याद आ रहा हैं.

विदेश मंत्री ने कहा, “आज लोग भारत को सुनना चाहते हैं और उन्हें लगता है कि भारत के साथ काम करने से उनका प्रभाव भी तेज होगा. आज हम जो प्रभाव डाल रहे हैं, उससे हमारी परंपरा का उत्सव मनाया जा रहा है.”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विदेश नीति पर बात करते हुए उन्होंने कहा, हम बाहर जाते हैं और भारत की ओर से लोगों से मिलते हैं. हम समाज के विभिन्न क्षेत्र के लोगों से मिलते हैं. दुनिया, विशेष रूप से ग्लोबल साउथ, भारत को एक विकास के भागीदार के रूप में देखता है.

उन्होंने कहा, “हम पहले जी20 अध्यक्ष हैं जिन्होंने अन्य लोगों से परामर्श करने का प्रयास किया और 125 देशों ने प्रतिक्रिया दी क्योंकि उन्हें हम पर भरोसा है.”


यह भी पढ़ें: अमेरिका ने कहा, भारत के साथ जो विश्वास और भरोसा बना है, वह एक दशक पहले नहीं था


share & View comments