नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के हीरक जयंती समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि जहां भ्रष्टाचार होता है, वहां युवाओं को उचित अवसर नहीं मिलता, वहां सिर्फ एक विशेष इकोसिस्टम ही फलता-फूलता है.
पीएम ने भ्रष्टाचार पर बोलते हुए कहा, “भ्रष्टाचार प्रतिभा का सबसे बड़ा दुश्मन होता है और यहीं से भाई-भतीजावाद, परिवारवाद को बल मिलता है. पिछली सरकारों में बहुत भ्रष्टाचार था.”
उन्होंने कहा कि आज देश में भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ने के लिए राजनीतिक इच्छाशक्ति में कोई कमी नहीं है. आपको कहीं भी हिचकने, कहीं रुकने की जरूरत नहीं है.
प्रधानमंत्री ने कहा कि हमें साइबर अपराधों से निपटने के लिए नए तरीके खोजने होंगे और तकनीक-सक्षम उद्यमियों और युवाओं की इसमें बड़ी भूमिका है.
पीएम ने कहा, “भ्रष्टाचारियों ने देश का खजाना लूटने का एक और तरीका बना रखा था जो दशकों से चला आ रहा था. ये था, सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों से लूट. आज जनधन, आधार, मोबाइल की ट्रिनिटी से हर लाभार्थी को उसका पूरा हक मिल रहा है.”
यह भी पढ़ें: राहुल के घर पहुंचीं सोनिया गांधी, मानहानि सजा के खिलाफ अपील करने सूरत जा रहे राहुल साथ होंगी प्रियंका
मिशन काला धन
साल 2014 के बाद हमारा पहला दायित्व, व्यवस्था में भरोसे को फिर कायम करने का रहा. इसलिए हमने काले धन को लेकर, बेनामी संपत्ति को लेकर मिशन मोड पर एक्शन शुरु किया.
विपक्ष पर निशाना साधते हुए पीएम ने कहा, “जैसे-जैसे भारत की आर्थिक शक्ति बढ़ रही है, अड़चने पैदा करने वाले भी बढ़ रहे हैं. भारत के सामाजिक ताने-बाने पर, हमारी एकता और भाई-चारे पर, हमारे आर्थिक हितों पर और हमारे संस्थानों पर भी नित्य प्रहार बढ़ते चले जा रहे है और इसमें जाहिर तौर पर भ्रष्टाचार का पैसा लगता है.”
उन्होंने भ्रष्टाचार को लोकतंत्र एवं न्याय के लिए सबसे बड़ी बाधा करार देते हुए कहा कि सीबीआई की प्रमुख जिम्मेदारी भारत को भ्रष्टाचार से मुक्त बनाना है. उन्होंने कहा कि सरकार ने मिशन मोड में काले धन और बेनामी संपत्ति के खिलाफ कार्रवाई शुरू की है.
मोदी ने कहा, “हम भ्रष्टाचारियों के अलावा, भ्रष्टाचार के कारणों से भी लड़ रहे हैं.”
प्रधानमंत्री ने कहा कि आज भी जब कोई मामला नहीं सुलझता है तो उसे सीबीआई को सौंपने की मांग होती है. उन्होंने जोर दिया कि सीबीआई ने अपने काम और तकनीकों के जरिए लोगों में भरोसा जगाया है.
भ्रष्टाचार मुक्त देश
पीएम मोदी ने देश से भ्रष्टाचार मिटाने और सीबीआई की सराहने करते हुए कहा कि मुझे पता है कि जिन लोगों के खिलाफ आप कार्रवाई कर रहे हैं, वे बहुत शक्तिशाली हैं, वे वर्षों से सरकार और व्यवस्था का हिस्सा रहे हैं. आज भी कुछ राज्यों में वे सत्ता में हैं, लेकिन आपको (सीबीआई को) अपने काम पर ध्यान देना है, किसी भी भ्रष्ट व्यक्ति को बख्शा नहीं जाना चाहिए.
पीएम ने कहा, “मुख्य रूप से सीबीआई की जिम्मेदारी भ्रष्टाचार से देश को मुक्त करने की है. भ्रष्टाचार कोई सामान्य अपराध नहीं होता. भ्रष्टाचार, गरीब से उसका हक छीनता है, अनेक अपराधों को जन्म देता है. भ्रष्टाचार, लोकतंत्र और न्याय के रास्ते में सबसे बड़ा रोड़ा होता है.”
उन्होंने आगे कहा कि पिछले 6 दशक में सीबीआई ने मल्टी डायमेंशनल और मल्टी डिसिप्लिनरी जांच एजेंसी के तौर पर अपनी पहचान बनाई है, आज सीबीआई का दायरा बहुत बड़ा हो चुका है.
प्रधानमंत्री ने कहा सीबीआई ने अपने काम से, अपने कौशल से सामान्यजन को एक विश्वास दिया है. आज भी जब किसी को लगता है कि कोई केस असाध्य है तो आवाज उठती है कि मामला सीबीआई को दे देना चाहिए. लोग आंदोलन करते हैं कि केस उनसे लेकर सीबीआई को दे दो.
पीएम ने कहा न्याय के इंसाफ के एक ब्रांड के रूप में सीबीआई हर जुबान पर है.
यह भी पढ़ें: HC के जज पर हरियाणा के CM खट्टर की टिप्पणी से राजनीतिक विवाद छिड़ा, विपक्ष ने ‘अहंकारी’ कहा