scorecardresearch
Tuesday, 21 January, 2025
होमदेशदिल्ली में लगाए गए 'मोदी हटाओ देश बचाओ' के पोस्टर, 100 से अधिक FIR दर्ज, 6 लोग गिरफ्तार

दिल्ली में लगाए गए ‘मोदी हटाओ देश बचाओ’ के पोस्टर, 100 से अधिक FIR दर्ज, 6 लोग गिरफ्तार

पोस्टरों पर प्रिंटिंग प्रेस या प्रकाशक का कोई जिक्र नहीं था, जिसके बाद दिल्ली पुलिस हरकत में आई और मामले की जांच शुरू की.

Text Size:

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने और पीएम विरोधी पोस्टर लगाने के खिलाफ 100 से अधिक एफआई दर्ज किए गए और छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

आरोपों के अनुसार, दिल्ली के कुछ हिस्सों में ‘मोदी हटाओ देश बचाओ’ वाले पोस्टर लगाए गए.

स्पेशल सीपी दीपेंद्र पाठक ने बताया कि दिल्ली पुलिस ने 100 से अधिक एफआईआर दर्ज किए हैं, जबकि पूरे शहर में पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्टर लगाने के लिए छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

पोस्टरों पर प्रिंटिंग प्रेस या प्रकाशक का कोई जिक्र नहीं था, जिसके बाद दिल्ली पुलिस हरकत में आई और मामले की जांच शुरू की.

स्पेशल सीपी ने यह भी कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) के ऑफिस से निकल रही एक वैन को भी रोका गया.

कुछ पोस्टर जब्त किए गए और गिरफ्तारियां की गईं. मामले में आगे की जांच की जा रही है.


यह भी पढ़ें: बीजेपी 2024, यहां तक कि 2029 के लिए भी अपना रोडमैप बना रही है. विपक्ष अब भी 2018 में फंसा हुआ है


share & View comments