scorecardresearch
Friday, 3 May, 2024
होमदेशलाल किले से PM मोदी बोले- यही समय है, सही समय है, उठो तिरंगा लहरा दो, भारत का भाग्य फहरा दो

लाल किले से PM मोदी बोले- यही समय है, सही समय है, उठो तिरंगा लहरा दो, भारत का भाग्य फहरा दो

प्रधानमंत्री ने स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ पर कहा कि भारत को 21वीं सदी के सपनों को पाने से कोई ताकत रोक नहीं सकती. हमारी एकता ही हमारी ताकत है. यह समय है साझा संकल्प करने का, साझा सपने देखने का, साझा विजय की ओर बढ़ने का.

Text Size:

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ पर लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित किया. उन्होंने देशवासियों से साझा संकल्प करने, साझा सपने देखने की अपील की और भारत को 21वीं सदी में आगे ले जाने के लिए उठ खड़े होने को कहा.

इससे पहले पीएम मोदी ने लाल किले पर गार्ड ऑफ ऑनर का निरीक्षण किया. वहीं इस अवसर पर स्वतंत्रता दिवस समारोह में हिस्सा लेने केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत नेता भी लाल किला पहुंचे.

पीएम मोदी ने कहा आजादी के अमृत महोत्सव, 75वें स्वतंत्रता दिवस की सभी देशवासियों को और विश्व भर में भारत को प्रेम करने वालों, लोकतंत्र को प्रेम करने वालों को बहुत-बहुत बधाई.

उन्होंने कहा कि असंख्य लोगों ने भारत की यात्रा में योगदान दिया है और देश को आगे बढ़ाया है. ऐसे सभी लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं.

पीएम ने कहा कि हमारे डॉक्टर, नर्स, पैरामेडिकल स्टाफ, हमारे सफाई कर्मचारी, हमारे वैक्सीन निर्माता- हर कोई जिन्होंने COVID महामारी के दौरान लोगों की सेवा करने के लिए लगन से काम किया है – ये सभी वंदन के अधिकारी हैं.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

प्रधानमंत्री ने कहा ‘हम आजादी का जश्न मनाते हैं, लेकिन बंटवारे का दर्द आज भी हिंदुस्तान के सीने को छलनी करता है. यह पिछली शताब्दी की सबसे बड़ी त्रासदी में से एक है. अब से 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के रूप में याद किया जाएगा.’

उन्होंने कहा कि ओलंपिक में भारत की युवा पीढ़ी ने भारत का नाम रोशन किया है. मैं आज देशवासियों को कहता हूं कि हमारे खिलाड़ियों के सम्मान में कुछ पल तालियां बजाएं और उनका सम्मान करें.

मोदी ने कहा कि हर देश की विकास यात्रा में एक समय ऐसा आता है, जब वो देश खुद को नए सिरे से परिभाषित करता है, खुद को नए संकल्पों के साथ आगे बढ़ाता है. भारत की विकास यात्रा में भी आज वो समय आ गया है.

पीएम ने कहा हमने पोलियो का टीका लगवाने में इतना समय लगा दिया था. लेकिन आज हम गर्व से कह सकते हैं कि भारत में दुनिया का सबसे बड़ा वैक्सीन प्रोग्राम चल रहा है. 54 करोड़ से अधिक वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है.

मोदी ने कहा भारत की विकास यात्रा का समय आ गया है. हमें नई दहलीज, नए सपने और नई आकांक्षाएं बनानी हैं. हमें अगले 25 वर्षों को गौरवशाली बनाना है. अमृत ​​काल 25 साल तक चलेगा. हालांकि, हमें अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए 25 साल तक इंतजार नहीं करना चाहिए. हमें अभी काम पर लग जाना चाहिए. राष्ट्र को बदलने की जरूरत है.

पीएम ने कहा, ‘आज हम हाइड्रोजन मिशन की शुरुआत की घोषणा करते हैं.’ इससे ग्रीन एनर्जी में रोजगार के नये अवसर खुलेंगे. पीएम ने कहा हमें सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल बंद करना होगा.

देश को आज नये नजरिए से देखा जा रहा है. देश अब कड़े फैसले लेता है. पीएम ने चीन के विस्तारवाद पर निशाना साधते हुए कहा कि आज भारत विस्तारवाद और आतंकवाद दोनों से मुकाबला कर रहा है.

पीएम ने कहा वह भविष्य दृष्टा नहीं हैं, वह कर्म पर यकीन करते हैं. उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास हैं देश के युवाओं पर. जो भी आने वाले समय में प्रधानमंत्री होगा यहां झंडा रोहण करेगा. आज लिए जा रहे संकल्प की बात करेगा आज देश के युवा जो हैं उस समय यह देखेंंगे.

21वीं सदी के सपनों को पाने से कोई ताकत रोक नहीं सकती. हमारी एकता ही हमारी ताकत है. यह समय है साझा संकल्प करने का, साझा सपने देखने का, साझा विजय की ओर बढ़ने का.

पीएम ने एक जोशीली कवित पढ़ी, ‘यही समय है, सही समय है, भारत का अनमोल समय है, असंख्य भुजाओं की शक्ति है, हर तरफ देश की भक्ति है. तुम उठो तिरंगा लहरा दो, भारत के भाग्य के फहरा दो, फहरा दो.’

‘कुछ ऐसा नहीं जो कर न सको, कुछ ऐसा नहीं जो पा न सको, तुम उठ जाओ, सामर्थ्य को अपने पहचानों, कर्तव्य अपने सब जानों.’

पीएम ने कहा जब देश आजादी के सौ वर्ष पूरा करे तो देश आजादी के सपनों को पूरा करेगा.

प्रधानमंत्री ने कहा पिछले 7 वर्षों में, करोड़ों गरीबों को कई पहलों का लाभ मिला है. उज्ज्वला से लेकर आयुष्मान भारत और भी कई स्कीमों से जरूरतमंदों को फायदा हुआ है.

‘सड़क किनारे सामान बेचने वालों की किसी ने फिक्र नहीं की’

भारत के इतिहास में सड़क किनारे सामान बेचने वालों के बारे में कभी किसी ने नहीं सोचा. हम उन्हें स्वानिधि योजना के माध्यम से बैंकिंग सेवाओं से जोड़ रहे हैं और उन्हें ऋण के जरिए मदद कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि देश ‘हर घर जल’ मिशन पर काम कर रहा है. केवल 2 वर्षों में 4.5 करोड़ से अधिक परिवारों को पाइप से पानी मिलना शुरू हो गया है.

गरीब महिलाओं और गरीब बच्चों के विकास में कुपोषण एक बाधा रहा है. सरकार अपनी योजनाओं के तहत जो चावल गरीबों को देती है, उसे फोर्टिफाई करेगी, गरीबों को पोषणयुक्त चावल देगी. राशन की दुकान पर मिलने वाला चावल हो, मिड डे मील में मिलने वाला चावल हो, वर्ष 2024 तक हर योजना के माध्यम से मिलने वाला चावल फोर्टिफाई कर दिया जाएगा.

पीएम ने कहा कि सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास, इसी श्रद्धा के साथ हम सब जुटे हुए हैं. आज लाल किले की प्राचीर से मैं आह्वान कर रहा हूं- सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास और अब सबका प्रयास, हमारे हर लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए बहुत महत्वपूर्ण है.

महामारी के समय भारत जिस तरह से 80 करोड़ देशवासियों को महीनों तक लगातार मुफ्त अनाज देकर गरीब के चूल्हे को जलते रखा है, ये भी दुनिया के लिए अचरज भी है और चर्चा का विषय भी है.

जन औषधि योजना के तहत गरीबों और जरूरतमंदों को सस्ती दवाएं मिल रही हैं. अब तक 75,000 से अधिक हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर बनाए जा चुके हैं. अब हम ब्लॉक स्तर पर आधुनिक प्रयोगशालाओं और अच्छे अस्पतालों के नेटवर्क पर काम कर रहे हैं.

सामाजिक न्याय और जम्मू-कश्मीर पर बोले पीएम

पीएम मोदी ने कहा, ‘भारत को यह सुनिश्चित करने की जरूरत है कि दलित, पिछड़ा वर्ग और ईडब्ल्यूएस आगे बढ़ें. हाल ही में चिकित्सा शिक्षा में ओबीसी आरक्षण सुनिश्चित किया गया है. ओबीसी सूचियां अब यहां राज्यों द्वारा बनाई जा सकती हैं. हमें यह सुनिश्चित करने की आवश्यकता है कि विकास सभी का हो.’

उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में परिसीमन आयोग का गठन किया गया है और हम विधानसभा चुनाव की तैयारी कर रहे हैं. लद्दाख भी विकास की राह पर चल रहा है.

पूर्वोत्तर भारत में कनेक्टिविटी का इतिहास रचा जा रहा 

पीएम मोदी ने पूर्वोत्तर भारत की तरक्की बात करते हुए कहा, ‘पूर्वोत्तर में कनेक्टिविटी को लेकर इतिहास में एक नया अध्याय लिखा जा रहा है. रेल सेवाएं बहुत जल्द पूर्वोत्तर की हर राजधानी को जोड़ेंगी. एक्ट ईस्ट पॉलिसी के तहत पूर्वोत्तर को बांग्लादेश, म्यांमार और दक्षिण पूर्व एशिया से जोड़ा जा रहा है.

प्रधानमंत्री ने कहा कि हमें अपनी ब्लू इकोनॉमी को और आगे बढ़ाने के लिए समुद्री शैवाल की खेती के लिए अक्वा कल्चर की क्षमता का पूरा उपयोग करना चाहिए. डीप ओशन मिशन समुद्र के नीचे नए अवसर खोजने की हमारी आकांक्षाओं का प्रमाण है.

हमारा पूर्वी भारत, नॉर्थ ईस्ट, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख सहित पूरा हिमालय का क्षेत्र हो, हमारी कोस्टल बेल्ट या फिर आदिवासी अंचल हो, ये भविष्य में भारत के विकास का बड़ा आधार बनेंगे.

21वीं सदी में भारत को नई ऊंचाई पर पहुंचाने के लिए भारत के सामर्थ्य का सही इस्तेमाल, पूरा इस्तेमाल जरूरी है. इसके लिए जो वर्ग पीछे हैं, जो क्षेत्र पीछे हैं, हमें उनकी हैंड-होल्डिंग करनी ही होगी.

इस दशक में हमें ग्रामीण भारत में एक नई अर्थव्यवस्था प्रदान करने के लिए समर्पित भाव से काम करना होगा. आज हम अपने गांवों को बदलते हुए देख रहे हैं.

मोदी ने कहा कि सरकार स्वयं सहायता समूहों द्वारा विकसित किए जा रहे उत्पादों के लिए एक ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म विकसित करने के लिए तैयार है. आज जब भारत ‘वोकल फॉर लोकल’ के मंत्र के साथ चल रहा है, यह प्लेटफॉर्म इन उत्पादों को घरेलू और वैश्विक दोनों बाजारों में ले जाएगा.

अब समय आ गया है कि हम अपने कृषि क्षेत्र में वैज्ञानिक अनुसंधान और सुझावों को लागू करें. हमें इसके सभी लाभों को प्राप्त करने की आवश्यकता है. यह न केवल राष्ट्र को खाद्य सुरक्षा प्रदान करेगा, बल्कि खाद्य उत्पादन में भी वृद्धि करेगा.

स्वतंत्रता दिवस की सुरक्षा तैयारियों पर दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश आस्थाना ने कहा कि काउंटर ड्रोन टेक्नोलॉजी तैनात किया गया है. सोशल मीडिया पर  साइबर टीम नज़र रखे हुए है. किसान आंदोलन को देखते हुए बॉर्डर सील कर दिया गया है. कोई कानून व्यवस्था भंग करने की कोशिश करेगा तो कार्रवाई की जाएगी.

share & View comments