scorecardresearch
Tuesday, 5 November, 2024
होमदेशदुनियाभर में वैक्सीन लेकर जाने वाले विमान खाली नहीं आ रहे, वो भरोसा, आत्मीयता, स्नेह लेकर आ रहे : मोदी

दुनियाभर में वैक्सीन लेकर जाने वाले विमान खाली नहीं आ रहे, वो भरोसा, आत्मीयता, स्नेह लेकर आ रहे : मोदी

मोदी ने कहा कि भारत आज जिस नम्रता और कर्त्तव्यभाव से मानवता की सेवा कर रहा है, इससे पूरी दुनिया में भारत अपने आप में एक बहुत बड़ा ब्रांड बन गया है.

Text Size:

नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव स्कीम (पीएलआई) पर वेबिनार को संबोधित किया. पीएम ने कहा कि आज भारत एक ब्रांड बन चुका है. अब आपको सिर्फ अपने प्रोडक्ट की पहचान बनानी है. अब आपको ज्यादा मेहनत नहीं करनी है. अगर मेहनत करनी है तो प्रोडक्शन क्वालिटी पर करनी है.

मोदी ने घरेलू विनिर्माण को बढ़ावा देने के मुद्दे पर कहा, पीएलआई योजना के लिये करीब 2 लाख करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है.

उन्होंने कहा कि 2021- 22 के बजट में पीएलआई योजना के लिये अगले पांच साल के दौरान दो लाख करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। ‘ऐसा अनुमान है कि इस योजना के अमल में आने से अगले पांच साल में उत्पादन में 520 अरब डालर की वृद्धि होगी.’

प्रधानमंत्री ने घरेलू क्षेत्र में विनिर्माण को बढ़वा देने के उपायों पर कहा, हमारा प्रयास उद्योगों से 6,000 अनुपालन बोझ को कम करने का रहा है. उत्पादन आधारित प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना का मकसद घरेलू विनिर्माण क्षेत्र का विस्तार करना और निर्यात को बढ़ावा देना है.

उन्होंने कहा कि वाहन क्षेत्र से लेकर दूरसंचार और औषधि उद्योग में विनिर्माण को बढ़ावा देने के लिये उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना है.

मोदी ने उद्योगों से कहा, उत्पादों का भारत के लिये, दुनिया के लिये विनिर्माण करें.

पीएम ने कहा कि ये पीएलआई (PLI) जिस सेक्टर के लिए है, उसको तो लाभ हो ही रहा है, इससे उस सेक्टर से जुड़े पूरे इकोसिस्टम को फायदा होगा.

मोदी ने कहा विनिर्माण क्षमता बढ़ायें, रोजगार के अवसर बढ़ायें, सरकार ने विनिर्माण को बढ़ावा देने के लिये सुधार उपाय किये हैं.

उन्होंने कहा कि भारत आज जिस नम्रता और कर्त्तव्यभाव से मानवता की सेवा कर रहा है, इससे पूरी दुनिया में भारत अपने आप में एक बहुत बड़ा ब्रांड बन गया है. भारत की साख और पहचान निरंतर नई ऊंचाई पर पहुंच रही है.

मोदी ने कहा कि भारत में आज जो विमान वैक्सीन की लाखों डोज लेकर दुनियाभर में जा रहे हैं, वो खाली नहीं आ रहे हैं. वो अपने साथ भारत के प्रति बढ़ा हुआ भरोसा, भारत के प्रति आत्मीयता, स्नेह और आशीर्वाद एक भावात्मक लगाव लेकर आ रहे हैं.

प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार मानती है कि हर चीज़ में सरकार का दखल समाधान के बजाय समस्याएं ज्यादा पैदा करता है. विनिर्माण को बढ़ावा देने के लिये गति और पैमाना बढ़ाने की जरूरत है.

मोदी ने घरेलू उद्यमियों से कहा कि हमें अंतरराष्टूीय मानकों के अनुरूप गुणवत्ता, क्षमता और उत्पादन लागत लाने के लिये मिलकर काम करने की जरूरत है.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि वाहन, दवा जैसे 13 उद्योग क्षेत्रों को उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना का लाभ मिलेगा.

उन्होंने कहा कि कपड़ा और खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र में पीएलआई योजना शुरू होने से समूचे कृषि क्षेत्र को मदद मिलेगी.

share & View comments